Skip to content

Suhana khan ने प्रॉपर्टी खरीदी 12. 9 करोड़ की

Suhana khan ने प्रॉपर्टी खरीदी 12. 9 करोड़ की

Suhana khan ने प्रॉपर्टी खरीदी 12. 9 करोड़ की/शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अलीबाग में बहुत बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी जिसकी कीमत बताई जा रही है 12. 9 करोड़ की/

मुंबई के पास अलीबाग एक जगह है जहां पर अक्सर लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं/समुंदर का किनारा भी है वहां पर जिसकी वजह से वहां पर लोगों को बहुत सुकून मिलता है/ भीड़-भाड़ इलाके से दूर है यह जगह और यहीं पर सुहाना खान ने एक बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी है जोकि डेढ़ एकड़ की बताई जा रही है इस 1.5 एकड़ प्रॉपर्टी में तीन घर भी मौजूद हैं और इनकी कीमत12. 91 करोड़ है/

जिस जगह पर सुहाना खान ने यह प्रॉपर्टी खरीदी है ठीक उसी से मिली हुई एक बड़ी प्रॉपर्टी है जो कि शाहरुख खान की है/ यानी की बेटी ने अपने पिता की प्रॉपर्टी के बगल में प्रॉपर्टी खरीदी है/

शाहरुख खान पार्टी करने अलीबाग जाया करते हैं

सुहाना खान ने अभी तक सिर्फ एक फिल्म की है जो की मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स के ऊपर है और वह फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है और इसके अलावा सुहाना खान ने एक इंटरनेशनल कॉस्मेटिक ब्रांड को भी Endorss किया है /इसके अलावा अभी तक Suhana khan ने कोई और बड़ा काम नहीं किया लेकिन उन्होंने बहुत बड़ी प्रॉपर्टी खरीद ली है/

बताया जा रहा है कि 1 जून को Suhana khan ने प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराई और इसकी स्टैंप ड्यूटी भरी है 77.4 6लाख की/

जो प्रॉपर्टी सुहाना खान ने खरीदी है वह अलीबाग के थाल गांव की है और यह प्रॉपर्टी वेटरन एक्टर दुर्गा खोटे की फैमिली को बिलॉन्ग करती है/

सुहाना खान ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है उसका लुक उन्होंने नहीं बदला है बल्कि जो पहले से उन घरों का लुक हुआ करता था उसी को हेरिटेज के तौर पर रखा है और उसमें कोई बदलाव भी वह नहीं लाना चाहती/