Skip to content

सनी देओल गुमशुदा होने के लग गए पोस्टर

सनी देओल गुमशुदा होने के लग गए पोस्टर पंजाब में कई जगहों पर सनी देओल के गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए

सनी देओल गुमशुदा होने के लग गए पोस्टर पंजाब में कई जगहों पर सनी देओल के गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए वहां की जनता ने अपील की पोस्टर में गुमशुदा की तलाश|

गुरदासपुर से सांसद है सनी देओल उन्हें वहां की जनता ने चुना था और सांसद बनाया था लेकिन अब वही की जनता उन्हें ढूंढ रही है क्योंकि चुनाव के बाद से sunny deol कहीं नजर नहीं आए अपनी constituency में जिसकी वजह से वहां की जनता काफी ज्यादा नाराज है सनी से और अब आलम यह हो चुका है कि उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए हैं और यह पोस्टर पब्लिक प्लेस पर लगाए गए हैं|

खासतौर से रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर शहर की दीवारों पर यहां तक कि लोगों ने अपनी प्राइवेट car के पीछे भी सनी देओल के पोस्टर लगा रखे हैं जिसमें लिखा हुआ है गुमशुदा की तलाश |पोस्टर पर सनी देओल की फोटो लगी है और नीचे उनके बारे में लिखा गुमशुदा सांसद गुरदासपुर| वैसे पहले भी सनी देओल के बारे में काफी आवाज उठी थी गुरदासपुर में| इससे पहले भी लोगों ने यही शिकायत की थी कि सनी देओल सांसद बनने के बाद एक बार भी कहीं नजर नहीं आए हैं|

घरों की दीवारों पर भी sunny deol के पोस्टर लगाए गए हैं

जनता की नाराजगी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है सनी देओल के खिलाफ कि उन्होंने यह तरीका सोचा है जिसके जरिए सनी देओल को उनकी constituency में लाया जा सके और वहां के लोगों को जो दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उसका कुछ निवारण किया जा सके सनी के जरिए|

जिस तरह से सनी देओल को पंजाब की जनता ने सर आंखों पर बिठाकर इलेक्शन जिताया ठीक उसी तरह गोविंदा को भी इलेक्शन जीताया था जनता द्वारा लेकिन जिस तरह से सनी देओल अपनी जनता को भूल गए उसी तरह से गोविंदा भी अपनी जनता को भूल गए थे और उसी के चलते मुंबई में गोविंदा की constituency के लोग भी काफी नाराज थे गुमशुदगी के पोस्टर नहीं लगाए थे जैसा की सनी के मामलेमामले में देखा जा रहा है|

हाल ही में सनी देओल की फिल्म रिलीज हुई है CHUP जिसमें सनी देओल का किरदार काफी सराहा गया है| सनी की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया गया है लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है लेकिन क्रिटिक्स को यह फिल्म काफी पसंद आई है| सनी देओल इन दिनों अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 की शूटिंग में भी बिजी हैं और देखा जाए तो सनी देओल अपनी शूटिंग में बिजी होने की वजह से ही अपने commitment पूरे नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें जनता की नाराजगी झेलनी पड़ रही है|