Sunny Leone Show Cancelled due to lack of permission |पुलिस ने नहीं दी इजाजत| सनी लियोन के event को अटेंड करने के लिए हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हो गए थे लेकिन पुलिस ने इजाजत देने से इनकार कर दिया|
फिल्म इंडस्ट्री में सनी लियोन को को बहुत सारे आइटम नंबर्स करते आपने देखा होगा और उनके बहुत सारे आइटम नंबर्स काफी हिट भी हैं और उन्हें आइटम नंबर्स पर वह shows भी किया करती हैं
Hyderabad Illusion Pub Jubilee Hills road number 10 पर मौजूद है, वहां पर Live DJ इवेंट था जिसमें सनी लियोन को लाइव परफॉर्म करना था| उनके इस लाइफ परफॉर्मेंस के लिए पहले से ही ऑर्गेनाइजर्स ने काफी प्रचार प्रसार कर रखा था, जिसकी वजह से ऑनलाइन काफी तादाद में टिकट्स सेल हुए थे|
Book My Show के जरिए पब्लिक ने टिकट लिए थे |जिसमें बताया जा रहा है की टिकट खरीदने का टाइम जो था वह 11:00 PM से लेकर 12:30 AM तक था और इसमें लोगों ने 500 टिकट्स बुक किए थे सनी लियोन के शो को देखने के लिए जो की जुबली हिल्स हैदराबाद में होना तय था|
हर चीज अपने टाइम पर हो रही थी, सनी लियोन भी पहुंच गई थी हैदराबाद परफॉर्म करने के लिए और Illusion pub के बाहर पब्लिक भी इकट्ठा होना शुरू हो गई थी सनी लियोन के परफॉर्मेंस को देखने के लिए|
वहां मौजूद लोगों के सपनों पर पानी तब फिर गया |जब पुलिस ने इजाजत ही नहीं दी ”Sunny Leone Show Cancelled due to lack of permission”
वहां मौजूद लोगों के सपनों पर पानी तब फिर गया |जब hyderabad police ने इजाजत ही नहीं दी सनी लियोन के लाइव डीजे शो के लिए क्योंकि पुलिस के मुताबिक बहुत सारी कमियां थी, बहुत सारी परमीशंस नहीं ली गई थी| जो कि इस तरह के शो के लिए जरूरी होती है और इसी के चलते पुलिस ने इस शो को कैंसिल कर दिया कर दिया|
सनी लियोन के शो को देखने के लिए जब बहुत सारी पब्लिक खट्टा होने लगी तो पुलिस ने भी काफी बड़ा बंदोबस्त किया था| तकरीबन 100 पुलिस कर्मियों को वेन्यू पर लगाया गया था| जिस किसी भी तरह का कोई इंसिडेंट ना हो सके|
Sunny leone के शो को जब परमिशन नहीं मिली तो वहां पर मौजूद लोगों में टेंशन बढ़ने लगा और इसी के चलते organisers ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि सनी लियोन की तबीयत खराब होने के चलते हैं यह शो कैंसल किया जा रहा है|
मौजूद भीड़ लेकिन गुस्सा हो रही थी कि उसने पैसे देकर यह टिकट खरीदे हैं और उनका वक्त और पैसा दोनों खराब हो रहा है लेकिन परमिशन न होने के चलते पुलिस ने सनी लियोन के शो को किसी भी हाल में वहां पर होने से मन कर दिया|
पुलिस देर रात तक इल्यूजन पब के बाहर यानी कि तकरीबन 1:00 बजे रात तक की पहले देती रही इस बात को ensure करती रही कि सनी लियोन का शो किसी हाल में ना हो सके|
भारत में सनी लियोन को एक इज्जत वाला मुकाम मिला हुआ है जबकि sunny leone Porn Film करके यह ख्याति पाई है|
For more news please CLICK
Pingback: Sunny Deol Nana Patekar - Sunny Deol Nana Patekar first time
Comments are closed.