क्या दीपिका पादुकोण ऑन स्क्रीन kiss के सहारे अपनी खोई हुई लोकप्रियता को वापस पाना चाहती हैं जो कि उन्होंने फिल्म छपाक के दौरान खो दी थी.
दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां फरवरी में रिलीज हो रही है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ बहुत सारे किस करती नजर आ रही हैं ट्रेलर में.. फिल्म गहराइयां का ट्रेलर छोटा सा है लेकिन इस छोटे से ट्रेलर में काफी इंटिमेट और ढेर सारे kiss करती नजर आ रही है दीपिका पादुकोण.. जो जाहिर करता है कि कहीं ना कहीं दीपिका अपनी इमेज को बदलना चाहती हैं और ऑनस्क्रीन kiss के जरिए दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहती हैं.
फिल्म गहराइयां में दीपिका पादुकोण सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अनन्या पांडे मेन लीड में है.. फिल्म की कहानी काफी बोल्ड नजर आ रही है.. जिसमें लव, सेक्स और धोखा सब नजर आ रहा है.
दीपिका पादुकोण की क्या कम होने लगी है पापुलैरिटी फिल्म छपाक की रिलीज के बाद..
दीपिका पादुकोण की पापुलैरिटी में आखिर क्यों कमी आने लगी फिल्म छपाक के रिलीज के बाद.. इसका एक बहुत बड़ा कारण माना जा रहा है की जिस तरह से दीपिका ने फिल्म छपाक के रिलीज के वक्त प्रमोशन के दौरान दिल्ली में जाकर जेएनयू के स्टूडेंट के साथ उनके प्रोटेस्ट में शामिल हो गई थी.. तभी से दीपिका के खिलाफ पूरे देश में मुहिम शुरू हो गया था, जबकि दीपिका ने वहां पर अपनी जबान से 1 शब्द भी नहीं बोला था उसके बावजूद उनकी खामोशी बहुत कुछ बयान कर गई थी.
जेएनयू में जब स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे थे ..तब देश में दो तरह की राय चल रही थी.. एक राय स्टूडेंट के साथ थी तो दूसरी स्टूडेंट्स के खिलाफ थी और उसका असर दीपिका की फिल्म छपाक पर पड़ा.. छपाक को बॉयकॉट करने का सोशल मीडिया पर ट्रेंड शुरू हुआ.. सोशल मीडिया आज की डेट में काफी ताकतवर माना जाता है और उसकी ताकत छपाक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ नजर आई.
फिल्म छपाक एसिड पीड़िता की कहानी थी, जोकि रियल इंसीडेंट पर आधारित थी और उस किरदार को बखूबी दीपिका पादुकोण ने जिया था बड़े पर्दे पर ..सच्चाई यह भी है जब तक दीपिका पादुकोण जेएनयू प्रोटेस्ट में शामिल नहीं हुई थी, उससे पहले तक फिल्म छपाक के बहुत चर्चे थे.. ऐसा लग रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर यह बड़ा कमाल दिखाएगी लेकिन सब कुछ बदल गया एक ही पल में जब दीपिका पादुकोण प्रोटेस्ट में शामिल हुई जेएनयू के और उसके बाद बॉयकॉट छपाक का ट्रेंड शुरू हुआ सोशल मीडिया पर, जिसने सीधा असर डाला दीपिका पादुकोण की छवि पर और छपाक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर ..दीपिका पादुकोण ने अपना साथ जेएनयू स्टूडेंट्स को दिया ..जबकि वहीं पर बॉलीवुड के दूसरे दिग्गज इस मामले में चुप्पी साधे रहे.