Skip to content

जहांगीरपुरी बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

जहांगीरपुरी बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई, कोर्ट कल सुनवाई करेगा.

जहांगीरपुरी बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई ..आगे की सुनवाई कल कोर्ट में की जाएगी, फिलहाल के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर पर रोक लगा दी है और साथ ही यथास्थिति रखें बरकरार रखने की बात कही है.

आज सुबह सुप्रीम कोर्ट के कुछ वरिष्ठ वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन वी रमना के सामने जहांगीरपुरी में हो रहे बुलडोजर एक्शन का मामला उठाया था और इस मामले में कोर्ट से अपील की थी कि वह इस कार्रवाई में हस्तक्षेप करें, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए फिलहाल के लिए बुलडोजर कार्रवाई को रोक दिया है और कल इस मामले पर सुनवाई होगी.

सुबह 10:00 बजे के करीब जहांगीरपुरी हिंसा में शामिल उपद्रवियों के अवैध निर्माण, अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई थी इस कार्रवाई में 9 बुलडोजर का इस्तेमाल हो रहा था.

कार्यवाही में जहांगीरपुरी इलाके में पंद्रह सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे और इसमें पुलिस की 14 टीमें बनाई गई थी.. हर टीम में पैरामिलिट्री फोर्स की एक कंपनी और दिल्ली पुलिस के 50 जवान शामिल थे.. पैरामिलिट्री फोर्स समेत करीब पंद्रह सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी हिंसा ग्रस्त इलाके जहांगीरपुरी में तैनात किए गए थे.जहांगीरपुरी इलाके में छतों पर भी पुलिस तैनात की गई थी.

जमीअत उलमा-ए-हिन्द की तरफ से याचिका दायर

जमीअत उलमा-ए-हिन्द की तरफ से  सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई जिसमें उन्होंने मांग की, राज्य सरकारों द्वारा कार्यवाही स्वरूप संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने के खिलाफ उनकी याचिका पर जल्द सुनवाई हो.. याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि राज्यों को आदेश जारी करें कि अदालत की अनुमति के बिना किसी के घर या दुकान को गिराया ना जाए.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर के कसा तंज

ट्वीट में बुल्डोजर पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने लिखा है की बुल्डोजर के जरिए नफरत फैलाना बंद कर पावर प्लांट का बटन ऑन करें