Sushmita sen ex boyfriend ने वापस मारी एंट्री सुष्मिता सेन की जिंदगी में !
Sushmita sen ex boyfriend ने वापस मारी एंट्री सुष्मिता सेन की जिंदगी में !हर तो यही बता रहे हैं कि सुष्मिता सेन की जिंदगी में उनका पुराना प्यार वापस आ गया है/ वह प्यार जिसको 2021 में पीछे छोड़ आई थी और उसके बाद वह जिंदगी में आगे बढ़ गई थी ललित मोदी के साथ
लेकिन एक बार फिर रयूमर तेज हो गए हैं कि सुष्मिता सेन की जिंदगी में वापस उनका ex बॉयफ्रेंड आ चुका है और यह ex बॉयफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि रोमन शॉल है रोमन roman shawl और सुष्मिता सेन के रिश्तों की बहाली की खबरें एक बार फिर तेजी से शुरू हो गई हैं /
सुष्मिता सेन और रोमन शॉल के रिश्तो की बहाली की खबरें एक बार फिर से कैसे शुरू हो गई हाल ही में एक पार्टी के दौरान हुआ कुछ यूं सुष्मिता सेन और रोमन शॉल दोनों एक साथ नजर आए/ दोनों ने कुछ ऐसे पोज़ दिए जिसको देखने के बाद रयूमर तेज हो गई की क्या रोमन शॉल वापस sushmita sen की जिंदगी में आगए/
क्योंकि इतने लंबे वक्त में आज तक कभी भी रोमन शॉल सुष्मिता सेन अलग होने के बाद एक साथ नजर नहीं आए थे /वह भी खासतौर से किसी पार्टी में और उस पार्टी में भी इस तरह के पोज़ देते हुए जैसे की आमतौर पर लव बर्ड्स देते हैं/ यही वजह है कि सुष्मिता सेन और रोमन शॉल की रिश्तो की बहाली की खबर फिर से शुरू हो गई है/
तो क्या ललित मोदी पीछे छूट गए
रोमन शॉल और सुष्मिता सेन के रिश्ते बहाल हो गए तो इसका मतलब यह हुआ कि ललित मोदी के साथ जो सुष्मिता सेन का रिश्ता वायरल हुआ था जिनको खुद सुष्मिता सेन ने वायरल किया था क्या वह रिश्ता पीछे छूट गया !
ललित मोदी काफी बीमार नजर आए थे पिछले साल और सुष्मिता सेन उनकी आयादत के लिए ललित मोदी के पास पहुंची थी और उसी के बाद से दोनों के रिश्तों की कहानी दुनिया के सामने आई थी/
सुष्मिता सेन ने भी अपने और ललित मोदी के रिश्तों को लेकर हामी भरी थी लेकिन ऐसा लगता है कि अब वह रिश्ता पीछे छूट चुका है और अपने पिछले बॉयफ्रेंड के साथ एक बार फिर सुष्मिता सिंह का रिश्ता जुड़ चुका है /
2021 में सुष्मिता सेन और roman shawl अलग हुए थे और इस बात का खुलासा भी खुद सुष्मिता सेन ने किया था जब उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था we began as friends,we remain friends,The relationship was long over..the love remains! और उसके बाद इस quote के साथ ही सुष्मिता सेन ने अपने और roman shawl के अलग होने का ऐलान कर दिया था/ रोमन शॉल एक मॉडल है और अक्सर वह ऐड में नजर आ जाते हैं/