मंदाना करीमी abortion पर अनुराग कश्यप पर शक की सुई घूम रही है, सोशल मीडिया पर लोग जमकर कयास लगा रहे हैं.
मंदाना करीमी के abortion पर अनुराग कश्यप पर शक की सुई घूमने लगी है, सोशल मीडिया पर लोग अनुराग कश्यप के नाम पर कयास लगा रहे हैं.. मंदाना करीमी ने बिना नाम लिए जिस फिल्म मेकर का जिक्र किया उस वजह से सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप का नाम जमकर उछाला जा रहा है.
कंगना राणावत के show पर एलिमिनेशन राउंड मैं अपनी सीक्रेट बताते हुए मंदाना करीमी ने बताया था कि जब उनकी शादी टूटने की कगार पर थी, उस वक्त उनका एक फिल्म मेकर्स के साथ रिलेशनशिप चल रहा था और वह दोनों प्रेगनेंसी प्लान कर रहे थे और ऐसे में उस फिल्म मेकर ने उन्हें धोखा दे दिया जिसकी वजह से उन्हें अबॉर्शन कराना पड़ा था.
उन्होंने आगे भी बोला कि वह फिल्मेकर womens के हक के लिए अपनी आवाज उठाया करता है और बहुत से लोगों का वह आइडियल है.
इसी बात पर लोगों की शक की सुई अनुराग कश्यप की तरफ घूमने लगी है, कि हो ना हो मंदाना करीमी का इशारा अनुराग कश्यप की तरफ है.. सोशल मीडिया पर तमाम मैसेजेस लोगों के आ रहे हैं जिसमें वह अनुराग कश्यप का नाम ले रहे हैं.
मंदाना अनुराग के काफी करीब थी.
अनुराग कश्यप के काफी करीब थी मंदाना.. उनकी काफी इज्जत करती थी और उनके बुरे वक्त में उनके साथ खड़ी हुई नजर आई थी.. मंदाना हमेशा ही अनुराग कश्यप को सपोर्ट करती थी.
अनुराग कश्यप के लिए मंदाना ने ट्वीट किया था उसमें लिखा था, ”कि तुम ही हो जिसने मुझे मेरे अंदर कि वह झलक दिखाइ जो मैं नहीं देख सकती थी.. तुम मेरी जिंदगी में सेवियर की तरह आए, जब मैं सारी उम्मीदें छोड़ चुकी थी लोगों से.. जब मैं इंडस्ट्री छोड़ चुकी थी यह सोचते हुए कि यहां पर उस औरत का कोई महत्व नहीं जो सेफ और रिस्पेक्टफुल वर्किंग एनवायरनमेंट चाहती हो, तुम किसी गार्जियन एंजल कि तरह आए और मुझे अपनी फैमिली का हिस्सा बनाया..तुमने मुझे काम नहीं दिया बल्कि बताया कि काम कैसे ढूंढना चाहिए मुझे मेरे टैलेंट और हार्ड वर्क के हिसाब से.
मंदाना करीमी ने यह ट्वीट उस वक्त किया था जब उनकी शादी टूट चुकी थी और वह पूरी तरह हताश हो चुकी थी.इस पूरे मामले में अनुराग कश्यप से बात करने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह किसी भी तरह के कमेंट करने के लिए अनअवेलेबल है.