स्वरा भास्कर शादी के बंधन में बंधी फहद अहमद से की शादी|
स्वरा भास्कर शादी के बंधन में बंधी फहद अहमद से की शादी|एक्ट्रेस swara bhaskar ने ट्विटर के जरिए पूरी दुनिया को अपनी शादी के बारे में बताया उन्होंने ट्विटर पर अपनी शादी का एलान किया उन्होंने शादी का वीडियो भी शेयर किया |जिसमें वह लाल जोड़े में नजर आ रही है |अपने पति fahad ahmad के साथ बेहद खुश दिखाई दे रही है|
fahad ahmad पॉलीटिकल एक्टिविस्ट है और इनसे swara bhaskar का अफेयर काफी वक्त से चल रहा था| दोनों ही एक दूसरे को काफी समय से date कर रहे थे लेकिन इन दोनों की डेट के बारे में बहुत ज्यादा लोगों को पता नहीं था और अचानक से ही swara bhaskar ने सबको सरप्राइस दिया अपने और fahad ahmad की शादी का |दोनों ने कोर्ट में जाकर रजिस्टर्ड मैरिज की और यह रजिस्टर्ड मैरिज 6 जनवरी को हुई थी यानी कि 2023 की शुरुआत में ही swara bhaskar ने शादी कर ली थी |अंडर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत लेकिन उन्होंने अपनी शादी की खबर बाद में ही सबसे share की|
फहद अहमद मुस्लिम समाज को बिलॉन्ग करते हैं
fahad ahmad और स्वरा भास्कर की शादी इंटर कास्ट मैरिज है |swara bhaskar हिंदू समाज को belong करती हैं और fahad ahmad मुस्लिम समाज को |इसी वजह से दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की| वैसे भी देखा जाए तो जहां मोहब्बत होती है वहां पर धर्म की बात नहीं होती और ऐसे ही कुछ हुआ swara और fahad ahmad के साथ भी|