Talat Aziz faced problem at Mumbai Airport |पूरी दुनिया में तलत अजीज को लोग बड़े इज्जत के साथ याद करते हैं |उनकी गजलें सभी के दिलों दिमाग पर छाई रहती हैं लेकिन अपने देश में उनके साथ एक ऐसा वाक्या पेश आया जहां पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा|
मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट जिसे T 2 के नाम से जाना जाता है वहां से Talat aziz ने New Delhi जाने के लिए फ्लाइट बुक कराई 11 december को, एयर इंडिया की फ्लाइट थी और उन्हें दिल्ली जाना था एक प्राइवेट पार्टी में परफॉर्म करने के लिए|
Mumbai International Airport तकरीबन 8:00 बजे पहुंच गए|Flight 10:00 बजे के आसपास की थी और वहां पर उन्होंने जब चेकिंग कराया तो उनके पास समान ज्यादा था जिसके लिए उन्हें ₹10,000 एक्स्ट्रा पे करने थे|
तलत अज़ीज़ ₹10,000 देने को तैयार थे और उन्होंने काउंटर पर बैठी लेडी स्टाफ से कहा कि वह UPI से पेमेंट कर देते हैं लेकिन यूपीआई का नाम सुनते ही वहां पर स्टाफ ने यूपीआई से पेमेंट लेने से मना कर दिया| यह सुनकर talat aziz को बड़ी हैरानी हुई कि वह यूपीआई से पेमेंट लेने को तैयार नहीं है|
Air India का लेडी स्टाफ तलत अजीज से कैश मांग रहा था या फिर उनसे कार्ड से पेमेंट करने को कह रहा था| अब देखा जाए तो आज की डेट में हर जगह यूपीआई से ही काम होता है| हर कोई यूपीआई का इस्तेमाल करता है और लोग ना तो कार्ड रखना पसंद करते हैं और ना ही कैश|
तलत अजीज के साथ भी ऐसा ही था ”Talat Aziz faced problem at Mumbai Airport”
ना तो कार्ड कैरी कर रहे थे और ना ही इतना कैश कैरी कर रहे थे |अब वह तो दुविधा में आ गए की अब क्या करें उन्होंने उसे लेडी स्टाफ से पूछा कि आखिर यूपीआई क्यों नहीं ले रही हैं आप
इस पर उस लेडिस स्टाफ ने जो कि एयर इंडिया की थी उसने कहा कि यहां पर जैमर लगे हैं जिसकी वजह से वह यूपीआई से पेमेंट नहीं ले सकती |अब सोचने वाली बात है अगर कहीं jammer लगा होगा तो फिर फोन भी काम नहीं करेगा, इंटरनेट भी काम नहीं करेगा सिर्फ यूपीआई के लिए jammer लगना बहुत ही lame एक्सक्यूज सुनने में लग रहा है|
हिंदुस्तान भर में लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया का सपना देखा और उसको साकार करने में उन्होंने हर मुमकिन कोशिश की और उनकी वह कोशिश रंग भी लाई|
अब हर कोई यूपीआई से ही पेमेंट करना पसंद करता है| यहां तक की एक पान वाला और सब्जी वाला भी UPI से पेमेंट लेता है| फिर ऐसे में हिंदुस्तान कि ईतनी बड़ी एयरलाइंस airport पर किसी को कैसे मना कर सकती है यूपीआई से पेमेंट लेने से |एक बड़ा सवाल खड़ा होता है|
काफी बातचीत करने के बाद भी जब मामला सॉल्व नहीं हुआ तो थक हार का talat aziz को अपने एक स्टाफ को बुलाना पड़ा
उससे पूछा की क्या वह कार्ड रखे हैं और फिर उसी के कार्ड से talat aziz ने एयर इंडिया को पेमेंट किया|
पेमेंट करने के लिए Air India की उस लेडिस स्टाफ ने talat aziz से कहा कि जो लोडर उनके साथ है उससे वह पेमेंट करवा दें कार्ड से और उसको यूपीआई से पेमेंट कर दें| अब कितनी हैरानी और हंसने वाली बात है कि एयर इंडिया का स्टाफ, पैसेंजर से इस तरह की बात कर रहा है कि लोडर से पैसे दिलवा दें और लोडर को वह पेमेंट कर दें|
मामला सिर्फ यही तक नहीं ठहरा बल्कि तलत अजीज का इंस्ट्रूमेंट था जिसको वह लाइव परफॉर्मेंस में इस्तेमाल करने वाले थे वह भी उनकी फ्लाइट के साथ लोड नहीं किया गया| यह उनको दिल्ली पहुंच कर पता चला और फिर काफी कहने सुनने के बाद दूसरी फ्लाइट से उनका सामान दिल्ली पहुंचा गया|
एयर इंडिया की उस लेडी स्टाफ से talat aziz ने यह भी कहा कि आप इस तरह की बातें कर रहे हैं अगर कोई सीनियर सिटीजन हो या कोई अकेला हो तो वह क्या करेगा| उसको फ्लाइट छोड़नी पड़ेगी क्या |
यह तो पहली बार सुना है कि कोई airlines यूपीआई से पेमेंट नहीं ले रहा वह भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर| जब तलत अजीज ने उस लेडी स्टाफ को बोला कि वह यह बात मीडिया में भी शेयर करेंगे तो इस पर भी उसका रिएक्शन बहुत ठंडा था उसने कहा आपको जो करना है कर लीजिए|
अपना यह सारा वाकया तलत अजीज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और एयरलाइंस को भी टैग किया फिर जब उनका दिल्ली से आना हुआ तो उनके मुताबिक उनके साथ काफी अच्छा ट्रीटमेंट किया गया Air India के स्टाफ की तरफ से|
For more news please CLICK HERE
Pingback: Shekhar Suman Rajeev Nigam - Shekhar Suman Rajeev Nigam com