Skip to content

तेजस्वी और करण मार्च में करेंगे शादी !

तेजस्वी और करण मार्च में करेंगे शादी इसका हिंट दिया करण कुंद्रा ने !

तेजस्वी और करण कुंद्रा मार्च में शादी करेंगे इसका हिंट दीया करण ने. जब करण को एक पंडित ने बताया था कि वह इस साल मार्च में सेटल हो जाएंगे.. इस बात के सामने आने के बाद अब हर कोई यही कयास लगा रहा है कि क्या करन और तेजस्वी मार्च में शादी करने जा रहे हैं.. इस सवाल पर तेजस्वी ने ना तो इंकार किया और ना ही इकरार.. तेजस्वी ने कहा हां ऐसा एक पंडित ने करण को बोला था लेकिन अभी हम बिग बॉस से बाहर आए हैं अभी बहुत कुछ कहने और करने को है.

बिग बॉस के घर में करण कुंद्रा और तेजस्वी की नज़दीकियां जग जाहिर हैं.. दोनों ने एक दूसरे पर खुलकर प्यार लुटाया और दोनों के अफेयर के चर्चे हर तरफ खूब हुए.. बिग बॉस से निकलने के बाद दोनों देर रात एक ही कार में spot किए गए थे.

फिलहाल तो तेजस्वी सीरियल ”नागिन” की शूटिंग में बिजी हो गई है और यह सीरियल उन्हें बिग बॉस में रहते हुए ही ऑफर हो गया था उनकी पापुलैरिटी को देखते हुए.

शमिता को आंटी कहने पर हुई थी ट्रोल तेजस्वी..

शमिता शेट्टी को आंटी कहने पर काफी ट्रोल हुई थी तेजस्वी… जबकि तेजस्वी का ट्रैक बिग बॉस में बहुत अच्छा चल रहा था लेकिन अचानक से वह कंट्रोवर्सी का शिकार हुई.. जब उन्होंने शमिता को आंटी कह दिया. इस बात पर उन्हें काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.. सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी कई आवाजें उठी तेजस्वी के खिलाफ..जिसमें कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह ने भी काफी नाराजगी जताई तेजस्वी पर उनके आंटी वाले बयान पर..

जबकि तेजस्वी का कहना है कि उनका कोई इरादा नहीं था शमिता को हर्ट करने का. यह तो एक phrase था जो उनके मुंह से अचानक निकल गया था और उसके बाद उन्होंने शमिता शेट्टी से काफी ज्यादा माफी भी मांगी.. तेजस्वी का कहना है की शमिता शेट्टी काफी हॉट दिखती हैं आज भी.. भला उन्हें कैसे आंटी कह सकते हैं हम दिल से.. यही नहीं तेजस्वी का मानना है कि वह शमिता से फिट रहने और उनकी डाइट के बारे में भी जानना चाहेंगी..