Skip to content

Terrorist hiding in mumbai नशे की हालत में किया कॉल

Terrorist hiding in mumbai नशे की हालत में किया कॉल मुंबई पुलिस को

Terrorist hiding in mumbai नशे की हालत में किया कॉल मुंबई पुलिस को हिरासत में लिया गया शख्स जिसने मुंबई पुलिस को फेक कॉल करके यह बताया कि Terrorist hiding in mumbai दो से तीन आतंकि इस वक्त मुंबई में छुपे हैं/

बताया जा रहा है कि 26 नवंबर की रात में एक शख्स जो कि नशे की हालत में था उसने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फेक कॉल करके बताया कि 2-3 आतंकवादी मुंबई में आ गए हैं और उनकी कुछ प्लानिंग चल रही है/

उसने अपने कॉल में यह भी बताया कि उनकी भाषा समझ नहीं आ रही पर उनके पास बैग है/ इस तरह की जानकारी दी उस व्यक्ति ने जिसका नाम Kishore laxman Nanavare है/कॉल मिलने के बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई और उसने सबसे पहले उस व्यक्ति को तलाश किया जिसने कंट्रोल रूम में फोन किया था/

जब पुलिस उस व्यक्ति के पास पहुंची जिसका नाम Kishore laxman Nanavare है तो पुलिस ने पाया कि वह व्यक्ति नशे की हालत में है और उसने नशे की हालत में झूठा कॉल करके मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में यह अफवाह फैला दी की दो-तीन आतंकवादी मुंबई में आ चुके हैं/ फिलहाल पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे की भी जानकारी हासिल कर रही है/

15 साल पूरे हुए मुंबई आतंकी हमले को

2008 में 26/11 यानी की 26 नवंबर को मुंबई के दिल पर वार किया था पाकिस्तानी आतंकियों ने जिसमें सैकड़ो बेगुनाह लोग मारे गए थे और बहुत सारे लोग घायल हुए थे/ पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई की सर जमीन को लहू लुहान कर दिया था और यह एक ऐसा दाग है जो कभी भी मिट् नहीं सकता/

26/11 आतंकी हमले में शहीद लोगों को हर साल श्रद्धांजलि दी जाती है और इस साल भी गेटवे ऑफ इंडिया पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया था/ यहां पर बहुत सारे बॉलीवुड के सितारे भी पहुंचे थे जिनमें शाहरुख खान भी मौजूद थे/

https://youtu.be/NoM5sO5Exy4?si=m-8Fw6vXIb1vCe0-

शाहरुख खान खासतौर से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने इस मौके पर शहीदों के परिवार जनों से मुलाकात की/ उनसे बातें की और यह एक ऐसा मौका था जब हर कोई अपने आंखों में आंसू छुपाए हुए था क्योंकि आतंकी हमले ने अपनों को अपनों से जुदा किया था/