Salman khan Arijit singh के बीच की दूरियां खत्म हुई जिंदगी मैं पहली बार
Salman khan Arijit singh के बीच की दूरियां खत्म हुई जिंदगी मैं पहली बार अरिजीत सिंह ने सलमान खान के लिए गाना गया टाइगर 3 में और वह गाना जिसके बोल हैं लेके प्रभु का नाम/
अरिजीत सिंह की आवाज सलमान खान के ऊपर पहली बार सजी है/ पहली बार इतने लंबे अरसे में अरिजीत सिंह ने सलमान खान के लिए कोई गाना गया है और यह भी एक बड़ी बात है कि अरिजीत सिंह ने सलमान खान के लिए अपना डेब्यू किया तो वह भी टाइगर 3 जैसी फिल्म के लिए/ जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं/
एक अलग ही आवाज के मालिक हैं अरिजीत सिंह और उन्होंने अपनी आवाज से अपनी अलग पहचान बनाई है फिल्म इंडस्ट्री में/ उन्होंने तमाम हिट गाने गाए हैं तकरीबन सभी एक्टर्स के लिए लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी आवाज नहीं दी थी तो सिर्फ सलमान खान को/ यह भी कह सकते हैं कि सलमान खान ने कभी भी अरिजीत सिंह को अपनी आवाज का हिस्सा नहीं बनने दिया था इसका कारण हम आपको आगे बताएंगे/
अरिजीत सिंह से नाराज थे सलमान खान
सलमान खान खान अरिजीत सिंह से नाराज चल रहे थे जिसके चलते इतने वक्त में सलमान खान ने कभी भी अरिजीत सिंह की आवाज नहीं ली/
सूत्रों के मुताबिक अरिजीत सिंह ने सलमान खान के लिए कहीं पर कुछ गलत बोल दिया था इसके बाद टाइगर नाराज हो गया था और टाइगर नाराज होता है तो जल्दी उसको मनाना नामुमकिन होता है/
टाइगर का मतलब है सलमान खान और ऐसे ही कुछ हुआ सलमान खान ने अरिजीत सिंह की बात को दिल पर ले लिया और उससे नाराज हो गए/ उसके बाद सलमान खान ने अरिजीत सिंह की तरफ रुख नहीं किया/ जबकि अरिजीत सिंह की आवाज बेहद लोकप्रिय है बावजूद इसके सलमान खान ने अरिजीत सिंह को एक भी गाना अपनी किसी फिल्म में नहीं गाने दिया /
सूत्र बताते हैं कि अरिजीत सिंह सलमान खान से खास तौर से उनका वक्त लेकर उनसे मिलने गए और जितने भी शिकवे गिले थे उन सबको मिटा दिया और सलमान खान को राजी कर लिया दोस्ती के लिए/
सलमान सलमान खान से दोस्ती के बाद ही यह मुमकिन हो पाया है कि अरिजीत सिंह उनकी फिल्में उनके लिए कोई गाना गा रहे हैं/ वरना सलमान खान तो अपनी कमिटमेंट के बड़े पक्के हैं /
एक बार जो ना कर दी तो कर दी और उसका खामियाजा या कहें तो जीता जागता सबूत विवेक ओबरॉय हैं जिनको आज तक सलमान खान ने माफ नहीं किया/ इस मामले में अरिजीत सिंह काफी लकी है जिनको सलमान खान ने माफ कर दिया और अपनी फिल्म में गाना गवाया लेकर प्रभु का नाम