Skip to content

मराठा आरक्षण की आग बढ़ती हुई

मराठा आरक्षण की आग बढ़ती हुई युवक धैर्य खोते हुए

मराठा आरक्षण की आग बढ़ती हुई युवक धैर्य खोते हुए बीड के माजलगांव में विधायक प्रकाश सोलंके के घर पर भारी पतराव किया गया/ गाडी भी आग के हवाले कर दी गई/

अब मराठा आरक्षण को लेकर युवक उग्र होता भी नजर आ रहा है और इसी के चलते बीड के माजलगांव में  हिंसक प्रदर्शन देखने मिला जहां पर भारी तादाद में युवकों ने अपना धैर्य खोते हुए अजित पवार गुट के विधायक प्रकाश सोलंके के घर पर धावा बोल दिया /घर पर भारी तादाद में पथराव किया गया उनकी गाड़ियों को भी आग में झुलसा कर रख कर दिया गया /

मराठा आरक्षण के मामले में अभी तक युवाओं को धैर्य के साथ देखा जा रहा था /उनका उग्र रूप देखने नहीं मिल रहा था लेकिन वक्त के साथ-साथ युवा अपना धैर्य खोते हुए नजर आ रहे हैं और जो तस्वीर सामने आई है उसको देखकर साफ पता चल रहा है कि अब युवा अपना धैर्य खो चुके हैं

इसी के चलते उन्होंने मराठा आरक्षण को लेकर विधायक प्रकाश सोलंकी के घर पर जो हमला बोला और हमले में उनके कार्यालय को भी भारी नुकसान पहुंचा है/ माजलगांव में तनाव का माहौल नजर आ रहा है और वहां पर हालात को देखते हुए पुलिस बल बढ़ा दी गई है/

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठा आरक्षण को लेकर बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मराठा समाज धैर्य रखें उन्होंने आश्वासन दिया कि मराठा समाज को आरक्षण दिलाने की दिशा में सरकार गंभीर कदम उठा रही है और गंभीरता से काम कर रही है/ यही नहीं उन्होंने आगे बताया कि मराठा आरक्षण को लेकर तीन रिटायर्ड जस्टिस की विशेष कमेटी की निगरानी में काम किया जा रहा है जिससे कानून की कसौटी पर आगे कोई रुकावट ना आए और सरकार द्वारा कायम किए गए फैसले पर कोई चुनौती न उठे /