यूक्रेन में बॉलीवुड की बसी दी जान, ईस्टर्न यूरोपियन कंट्रीज में यूक्रेन सबसे ज्यादा लोकप्रिय.
यूक्रेन में बॉलीवुड की बसी थी जान, ईस्टर्न यूरोपीयन कंट्रीज में यूक्रेन सबसे ज्यादा लोकप्रिय था फिल्म इंडस्ट्री के लिए, ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ इंडस्ट्री के लिए भी यूक्रेन सबसे पसंदीदा जगह थी फिल्म शूट करने के लिए.
हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म RRR जिसमें जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट और रामचरण जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग यूक्रेन में की गई थी. जहां पर उन्होंने 1920 के Era को रीक्रिएट किया था.
RRR के अलावा 99 songs, कार्थी और रकुल प्रीत की फिल्म ”dev” winner और नीरज पांडे की special Ops की शूटिंग भी यहां हुई पिछले कुछ महीनों में.
पिछले दिसंबर में उर्वशी रौतेला और सरवानन अरुल की अनटाइटल्ड फिल्म जो कि तमिल में बन रही है उसकी शूटिंग भी यहां पर की गई थी और जनवरी से अप्रैल तक यूक्रेन में बहुत ठंड पड़ती है इसलिए उर्वशी रौतेला की फिल्म की शूटिंग का अगला शेड्यूल may महीने में होना था लेकिन अब हालातों को देखते हुए फिलहाल यहां शूटिंग होना मुश्किल नजर आ रहा है प्रोड्यूसर को.
डायरेक्टर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की फिल्म ”मार्शल” की शूटिंग भी यूक्रेन में मई के महीने में की गई थी और अगला शेड्यूल भी यूक्रेन में शूट होना था लेकिन अब फिलहाल पॉसिबल होता नजर नहीं आ रहा गणेश आचार्य को.
फिल्मेकर्स बताते हैं यूक्रेन में उनकी सबसे पसंदीदा लोकेशन Kiev, Lviv,Carpathian MOuntains है और आज की डेट में रूस और यूक्रेन की लड़ाई का सबसे ज्यादा प्रभाव इन्हीं इलाकों में पड़ा है.
फिल्म मेकर्स को पसंद है यहां शूटिंग करना
यूक्रेन में शूटिंग करना क्यों पसंद है फिल्म मेकर्स को ? यूक्रेन में शूटिंग करना हिंदुस्तान के प्रोड्यूसर्स के लिए काफी सस्ता पड़ता है 20 से 30 परसेंट कम खर्चा आता है अगर वह ईस्टर्न यूरोपीयन कंट्रीज में शूटिंग करने जाते हैं इसलिए इंडियन प्रोड्यूसर्स यूक्रेन को सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंस देते है क्योंकि यहां पर शूटिंग करना सस्ता है और लोकेशंस बेहद खूबसूरत हैं.