Skip to content

सलमान का दिल जिसने तोड़ा उसकी हमशकल उतार दी

सलमान का दिल जिसने तोड़ा उसकी हमशकल उतार दी वह बात अलग है कि उतनी सक्सेस नहीं मिली उन एक्ट्रेसेस को |

सलमान का दिल जिसने तोड़ा उसकी हमशकल उतार दी वह बात अलग है कि उतनी सक्सेस नहीं मिली उन एक्ट्रेसेस को |फिल्म इंडस्ट्री में ना तो कभी कोई हमशकल actor सक्सेसफुल हुआ और ना ही कोई सिंगर जिसकी आवाज दूसरी सिंगर से मिलती-जुलती रही हो वह सक्सेसफुल हुआ|

कहा जाता है कि सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में ऐश्वर्या कैटरीना की जैसी मिलती जुलती दो एक्ट्रेसेस को इंट्रोड्यूस किया क्योंकि सलमान का दोनों एक्ट्रेस से ब्रेकअप हो चुका था  उन्होंने उनके जैसी मिलती जुलती शक्ल की actresses को अपने अपोजिट बड़ा ब्रेक दिया लेकिन सक्सेसफुल दोनों में से कोई नहीं हो सकी|

सलमान खान के भले ही कितने भी अफेर रहे हो लेकिन 2 affair ऐसे हैं जिनके बारे में हर कोई जानता है एक aishwarya rai और दूसरी कैटरीना कैफ दोनों से ही सलमान खान  मोहब्बत करते थे| ऐश्वर्या राय के साथ तो सलमान खान शादी भी करने वाले थे| जिस तरह से कैटरीना कैफ के साथ उन्होंने शादी का मन बनाया था|

 

सलमान का दिल जिसने तोड़ा |aishwarya rai के साथ सलमान खान का जबरदस्त अफेयर था

लेकिन अपने गुस्से के चलते सलमान खान के हाथ से वह प्यारा सा रिश्ता टूट गया| बताया जाता है कि जिस वक्त सलमान का ऐश्वर्या राय का अफेयर चल रहा था वह दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे लेकिन उस दौरान सलमान खान का गुस्सा भी सातवें आसमान पर रहा करता था और इसी के चलते उन्होंने कई बार पब्लिकली भी ऐश्वर्या राय के साथ कुछ ऐसी बातें  की जिसके चलते ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के साथ अपना रिश्ता तोड़ लिया था और इसी के चलते सलमान ने आगे चलकर ऐश्वर्या से मिलती जुलती शक्ल वाली हीरोइन स्नेहा उल्लाल को अपने सामने ब्रेक दिया फिल्म लकी में|

इस कैरेक्टर के लिए सोहेल खान ने बहुत छानबीन की थी और बड़ी मुश्किल से उन्हें ऐश्वर्या राय से मिलता जुलता एक चेहरा नजर आया स्नेहा उल्लाल के रूप में और उन्होंने सलमान के अपोजिट उसे ब्रेक दिया |सलमान खान के अपोजिट किसी भी न्यू कमर को ब्रेक मिलना अपने में ही बहुत बड़ी बात थी |

ऐसे में स्नेहा उल्लाल को यह मौका मिला और उनकी पहली झलक देखने के बाद हर किसी के मुंह से निकला यह तो ऐश्वर्या राय हैं लेकिन सलमान खान से पूछा कि आपने स्नेहा उल्लाल को चांस दिया जो aishwarya rai से बहुत मिलते-जुलते हैं इस पर salman khan ने साफ इनकार कर दिया कि वह कहां से मिलती है बिल्कुल नहीं मिलती aishwarya से |अब इसके पीछे एक तर्क यह भी हो सकता है कि सलमान की निगाह में ऐश्वर्या का कोई मुकाबला नहीं है|

कैटरीना कैफ से ब्रेकअप हुआ तो जरीन खान को चांस दे दिया सलमान ने

salman khan और katrina kaif के बीच अफेयर उस वक्त शुरू हुआ जब कैटरीना कैफ सुपरमॉडल हुआ करती थी |मॉडलिंग की दुनिया में कैटरीना कैफ का बड़ा नाम था उस समय सलमान के साथ कैटरीना के अफेयर के चर्चे शुरू हुए थे|

कैटरीना कैफ और सलमान खान के बीच काफी क्लोज़नेस थी 

जिसके चलते दोनों को आइडियल couple के तौर पर देखा जाने लगा था इंडस्ट्री में |सलमान खान कैटरीना कैफ से शादी भी करना चाहते थे और बात काफी आगे तक बढ़ चुकी थी| यहां तक कि सलमान के घर वाले भी इस रिश्ते से तैयार थे| सोहेल खान ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि पूरा घर तैयार है बस इंतजार है जिस दिन भी सलमान खान चाहेंगे उनकी और कैटरीना की शादी कर दी जाएगी|

लेकिन ऐसा हो ना सका और सलमान और कैटरीना के बीच दूरियां आ गई और उसी के चलते सलमान खान के अपोजिट जहीर खान ने फिल्म वीर में एंट्री ली जोकि कैटरीना की look alike के रूप में जाने जाने लगी| हर कोई उनको देखने के बाद यही कहता रहा यह तो बिल्कुल कैटरीना कैफ लग रही है और शुरू में तो ऐसा लगा कि शायद कैटरीना कैफ को एक बड़ा चैलेंज फेस करना पड़ेगा जरीन खान के रूप में क्योंकि उनकी खूबसूरती को बहुत सराहा गया था| फिल्म वीर के अंदर लेकिन आगे ऐसा हो ना सका | कैटरीना कैफ के जैसे दिखने के चक्कर में उनके कैरियर को  बहुत धक्का लगा और सभी जानते हैं और zarine भी कहती हैं कि कैटरीना कैफ की look alike होने की वजह से उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ा|

इस तरह से सलमान ने दो ऐसे चेहरे इंडस्ट्री को दिए जो उनके दिलबर के जैसे दिखते थे लेकिन वह दोनों ही चेहरे स्नेहा उल्लाल और जरीन खान कहीं भी स्टैंड नहीं कर सके ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के सामने|