Skip to content

बलात्कार का सिलसिला थम नहीं रहा

बलात्कार का सिलसिला थम नहीं रहा, दिल दहला देने वाली एक और घटना सामने आई है जहां पर एक 3 साल की बच्ची के साथ एक शख्स ने RAPE किया/ खबर जोधपुर से सामने आ रही है जहां पर एक वहशी  दरिंदे ने एक तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया/

जोधपुर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है वह वहशी  दरिंदा जिसने 3 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया/ फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए जहां से यह पता चला की यही दरिंदा है जिसने मासूम बच्ची के साथ हैवानियत दिखाइ है/

रेप मामले के आरोपी को पुलिस नें गिरफ्तार किया ,Dcp राजेश यादव नें की पुस्टि
देव नगर थाना क्षेत्र की घटना है/

”बलात्कार का सिलसिला थम नहीं रहा”बलात्कार के एक और मामले में पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया

बलात्कार का एक और मामला सामने आया जहां पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया था/ आईएसबीटी में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया जिसमें पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया/

दुष्कर्म के पीछे की कहानी जब पता चली तो रोंगटे खड़े करने वाली थी/ मामला दिल्ली के कश्मीरी गेट स्टेशन से जुड़ा था जहां पर नाबालिक बच्ची कश्मीरी गेट स्टेशन पर थी और उसे पंजाब जाना था/

पंजाब जाने के लिए बस के बारे में जानकारी ले रही थी वह नाबालिक बच्ची और इस बीच उसने देवेंद्र नामक अभियुक्त से मदद ली और इसी बात का फायदा उठाया अभियुक्त देवेंद्र ने उसने उसे देहरादून चलने के लिए कहा और उससे यह भी वादा किया की पोंटा होते हुए पंजाब भेज देंगे/

अभियुक्त उस नाबालिक बच्ची को अपने साथ बस में बैठ कर देहरादून ले आया ,जहां पर रात में जब सब सवारियां उतर गई उसके बाद अभियुक्त ने बस ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ मिलकर उस नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया/

इस दुष्कर्म की खबर आसपास की खड़ी बसों के ड्राइवर को भी लगी जिसमें से राजपाल राणा और रवि कुमार ने भी उस बच्ची के साथ दुष्कर्म किया/  मामला यहीं तक नहीं ठहरा बस कंडक्टर देवेंद्र ने कैश काउंटर में पैसा जमा करने के लिए कैशियर राजेश सोनकर को बताया तो उसने भी उस नाबालिक बालिका के साथ बस में दुष्कर्म किया/

कोलकाता रेप केस में पूरे हिंदुस्तान में प्रोटेस्ट चल रहा है

कोलकाता में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनिंग डॉक्टर जो RG KAR MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL में थी जिसके साथ रेप हुआ और उसकी हत्या कर दी गई, इस मामले में पूरे देश में प्रोटेस्ट चल रहा है/

देश के अलग-अलग राज्यों में इस अफसोस जनक इंसिडेंट पर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है और तमाम जगहों पर डॉक्टर नर्स हड़ताल पर हैं/ धरने दिए जा रहे हैं लेकिन इस बात का डॉक्टर ध्यान दे रहे हैं कि इमरजेंसी सेवा में कोई रुकावटें ना आए/

इतना सब होने के बाद भी बलात्कार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं/ शर्मनाक हादसे  रोज सामने आ रहे हैं/ लोगों में गुस्सा इस बात के लिए भी उमड़ रहा है कि  दोषियों के खिलाफ सजा जल्द से जल्द हो और ऐसी सजा हो कि एक एग्जांपल बने समाज के लिए, जिससे कोई भी इस तरह का जुर्म करने से पहले सजा को याद कर ले/