Skip to content

tunisha sharma के हिजाब पहनने की  सच्चाई

tunisha sharma के हिजाब पहनने की  सच्चाई सामने आई| sheezan के परिवार वालों ने किया खुलासा

tunisha sharma के हिजाब पहनने की  सच्चाई सामने आई| sheezan के परिवार वालों ने किया खुलासासोशल मीडिया पर tunisha sharma के हिजाब पहने हुए तस्वीर सामने आई थी| जिसके बाद लव जिहाद का एंगल भी जुड़ गया था tunisha sharma के साथ लेकिन sheezan khan के परिवार वालों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई सवालों के जवाब दिए और कई सच्चाईया पेश की| जिसमें tunisha के हिजाब पहने हुई तस्वीर का मामला भी सामने आया उन्होंने पूरे प्रूफ के साथ बताया कि tunisha sharma ने जो हिजाब पहन रखा है जिसके ऊपर बवाल मचा हुआ है कि sheezan khan और उनकी फैमिली tunisha को धर्म परिवर्तन कराने कराना चाहती थी |

उस पर उन्होंने खुलासा किया कि जो तस्वीर tunisha sharma ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड की थी वह 3 सितंबर की है |जिसमें वह हिजाब पहने नजर आ रही हैं और नीचे उन्होंने गणेश चतुर्थी की सबको बधाइयां  भी दी हैं| उनके परिवार ने बताया कि tunisha sharma ने जो हिजाब पहन रखा है वह शूटिंग सेट का है और उस वक्त वह  शूटिंग कर रही थी |

फिर उन्होंने उस एपिसोड की तस्वीर भी दिखाई जोकि 14 सितंबर को टेलीकास्ट होता है जिसमें tunisha हिजाब पहने हुए नजर आ रही हैं|

sheezan khan  कि मदर ने पलटवार किया

सुजैन खान की मदर ने पलटवार करते हुए tunisha की मदर विनीता शर्मा को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि विनीता शर्मा ने बहुत  बदजुबानी की है लेकिन वह रिस्पेक्ट के साथ कहेंगी की उन्हें और उनके परिवार को बेहद दुख है tunisha की मौत का उन्होंने बताया कि tunisha उनके परिवार से बहुत करीब थी| वह tunisha को अपने घर की सबसे छोटी बेटी की तरह देखती थी उन्हें बेहद सदमा है tunisha की मौत का लेकिन उन्होंने अपने बेटे श्रीराम खान को सपोर्ट करते हुए कहा कि किसान इस मामले में निर्दोष है| उसे जबरदस्ती tunisha के परिवार वाले फसाने की कोशिश कर रहे हैं|

sheezan khan की मां ने विनीता शर्मा पर इल्जाम लगाते हुए कहा

sheezan khan की मां ने विनीता शर्मा पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उनकी इकलौती बेटी इस दुनिया से विदा हो गई और वह उस को इंसाफ दिलाने के बजाय यहां से चली गई और वकील को पावर ऑफ अटॉर्नी देकर|

उन्होंने आगे कहा कि जिस मां की  इकलौती बेटी इस तरह से दुनिया छोड़ करचली जाए वह मां बिना इंसाफ दिलाए कैसे कहीं जा सकती है| और सारा केस वकील के ऊपर छोड़ कर उसे पावर ऑफ अटॉर्नी देकर कहीं और चली जाती है |

आगे बोलते हुए sheezan khan की मां ने वहां मौजूद मीडिया से एक सवाल पूछा कि आप सभी के बच्चे होंगे और अगर आपकी बेटी आपसे कहे कि किसी ने उसको थप्पड़ मारा है |तो आप फोन पर सामने वाले से बात करेंगे या फिर अपनी बेटी के थप्पड़ का बदला लेंगे उन्होंने कहा कि यह बात तो गलत है की sheezan khan ने जाने tunisha  को थप्पड़ मारा था उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा हुआ था तो उन्होंने हमें फोन क्यों नहीं किया और sheezan को आकर थप्पड़ क्यों नहीं मारा|

sheezan khan और उनके परिवार पर जो tunisha sharma के परिवार वाले इल्जाम लगा रहे थे कि tunisha को वह लोग किसी दरगाह पर लेकर गए थे | हिजाब पहना रहे थे इन सब इल्जाम को एक सिरे से sheezan khan की मां ने उनके घर वालों ने नकार दिया|