Skip to content

महिला डॉक्टर के अंडरगारमेंट्स चुरा ले गया अंडरगारमेंट्स चोर

undergarment thief

महिला डॉक्टर के अंडरगारमेंट्स चुरा ले गया अंडरगारमेंट्स चोर|अभी तक आपने बहुत सारे चोरों के बारे में सुना होगा, कीमती कीमती चीजों की चोरी के बारे में जाना होगा लेकिन एक ऐसी चोरी सामने आई है जिसको सुनने और देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे कि आखिर ऐसा कोई कैसे कर सकता है|

क्या इस तरह की भी कोई चोरी कर सकता है लेकिन ऐसे ही कुछ हुआ जहां पर एक चोर को चोरी करते देखा गया वह भी लेडिस undergarments की और लेडिस अंडरगारमेंट्स किसी शॉप से नहीं बल्कि डॉक्टर के हॉस्टल से चोरी कि उस चोर ने|

चौकाने वाली खबर सामने आई राजस्थान के कोटा से |जहां पर रेजिडेंट डॉक्टर के हॉस्टल से एक व्यक्ति ने हैरान करने वाली चोरी की| cctv कैमरे में चोरी कैद हो गई वरना तो कोई यकीन बि ना मानता की भला कोई किसी के पहने हुए अंडरगारमेंट्स जो की सूखने के लिए टगे है, उसको कोई चुरा सकता है लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे में सारी चोरी पकड़ी गई तो सब हैरत में पड़ गए, ऐसी चोरी के पीछे क्या वजह हो सकती है|

अंडर गारमेंट्स की चोरी की खबर की घटना कोटा के एमबीएस अस्पताल परिसर में बने resident doctor के हॉस्टल की है, जहां पर देखा गया कि एक हेलमेट लगाए हुआ  व्यक्ति हॉस्टल में इंटर करता है | हॉस्टल की गैलरी में जाकर वहां पर कमरे के बाहर एक डॉक्टर के अंडरगारमेंट्स सुख रहे थे और उसने वह अंडरगारमेंट्स उतार लिए और अपने अपनी जींस के अंदर उसको छुपा लिया|

जहां पर यह चोरी हुई वह जगह rajasthan के kota शहर की है”महिला डॉक्टर के अंडरगारमेंट्स चुरा लेंगे ले गया अंडरगारमेंट्स चोर”

जहां पर महिला डॉक्टर का हॉस्टल है और इस हॉस्टल में आमतौर पर कोई भी बाहर से नहीं आ सकता लेकिन helmet लगाए हुए शख्स कहां से आया और कौन था हवा खबर लिखे जाने तक इसका पता नहीं चला था|

हॉस्टल में रह रही रेजिडेंट डॉक्टर ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई है उस अनजान और विचित्र चोर के बारे में|