Skip to content

सनी लियोनी पर FIR होगी !

सनी लियोनी पर FIR होगी ! हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है सनी लियोनी पर

सनी लियोनी पर FIR हो सकती है .. सनी लियोन के नए एल्बम ”मधुबन में राधिका नाचे” को लेकर मच रहा है बवाल.. वृंदावन के पुजारियों ने सनी लियोनी के नए वीडियो मधुबन में राधिका नाचे को बैन करने की अपील की है. हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप…. वृंदावन के पुजारियों के मुताबिक सनी लियोनी ने इस एल्बम में ”राधा रानी’‘ के नाम को लेकर भद्दा डांस किया है..

इस गाने में सनी लियोनी ने जिस तरह कर का डांस किया है वह कहीं ना कहीं ब्रजभूमि की छवि को खराब करता है.. सनी लियोन के इस एल्बम को लेकर एक हिंदुत्व ऑर्गेनाइजेशन ने पुलिस कंप्लेंट की और वहां पर सनी लियोनी के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कही और यह भी कहा गया कि इस वीडियो को बैन किया जाए और सनी लियोनी पब्लिक में आकर माफी मांगे अपनी इस हरकत पर..वृंदावन के महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखने की बात कही है इस पूरे मामले पर..

अकेले क्या सनी लियोनी जिम्मेदार हैं.?

क्या अकेले सनी लियोन जिम्मेदार हैं ?क्या सिर्फ सनी लियोनी को टारगेट करना चाहिए. उनके नया एल्बम को लेकर ? जिस तरह से उनके नया एल्बम पर ऐतराज़ जताया जा रहा है.. तो सवाल खड़ा होता है कि क्या सिर्फ सनी लियोनी इस पूरे मामले में जिम्मेदार हैं.. या उनसे जुड़े दूसरे लोग भी बराबर के शरीक हैं ..क्योंकि गाना गाया है कनिका कपूर ने म्यूजिक दिया है तोशी शरिब ने और इसमें सबसे अहम कड़ी है कोरियोग्राफर की जो कि ”गणेश अचार्य” हैं गणेश आचार्य ने हीं पूरे गाने को कोरियोग्राफ किया है.. उन्होंने ही सारे मूवमेंट रखे हैं गाने के.. सनी लियोन ने वही किया जो डांस डायरेक्टर ने कराया और वही लिप्सिंग किया जो सिंगर ने गाया.. अब ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या सिर्फ सनी लियोनी ही पूरे मामले में अकेली दोषी है ..

पहले भी सनी लियोनी पर आवाज उठी है..

पहले भी सनी लियोन पर कई बार आवाजें उठ चुकी हैं.. सबसे पहले जब लोगों को पता चला कि सनी लियोनी विदेशों में पोर्न फिल्मों में काम करती हैं और जिस तरह से उनका बॉलीवुड में स्वागत किया गया, उस बात पर भी काफी बवाल मचा था.. कि आखिर एक पोर्न स्टार को इतनी शोहरत क्यों दी जा रही है बॉलीवुड में.. माना जा रहा था कि सनी लियोनी के पोर्न वीडियोस यूट्यूब पर आम थे जिससे गलत संदेश जाने का डर था हिंदुस्तान के यूथ को इसीलिए सनी लियोनी का विरोध हुआ था हिंदुस्तान में..