National Award Medal M Manikandan के चोर ने वापस किए
National Award Medal M Manikandan के चोर ने वापस किए /कौन कहता है कि चोरों के उसूल नहीं होते / चोर भी उसूल रखते हैं /उनका भी जमीर होता है /वह भी दिल रखते हैं/ हम ऐसा इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि ऐसी एक वारदात सामने आई जहां पर चोरों ने अपना उसूल दिखाया और चोरी किए हुए मेडल वापस कर दिए/
मामला जुड़ा है तमिल फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर M Manikandan से जिनके घर पर 8 फरवरी को चोरी हुई थी और चोर उनके घर से बहुत सारा सामान चुरा कर ले गए थे/ जिनमें एक लाख कैश बताया जा रहा है/
इसके अलावा काफी ज्वेलरी थी उसको भी चुरा ले गए/ साथ ही साथ वहां पर डायरेक्टर M Manikandan के नेशनल अवॉर्ड विनिंग मेडल भी रखे हुए थे जिसको उस वक्त चोर दूसरे सामानों के साथ चुरा कर ले गए थे लेकिन यहां पर भी चोरों का उसूल देखने मिला जब उन्होंने वह मेडल वापस कर दिए /
मेडल के साथ एक लेटर भी रखा हुआ था चोरों की तरफ से
चोरी करने के बाद चोर जब सारा सामान देख रहे होंगे तब उन्होंने गौर से देखा होगा तो जो मेडल उन्होंने चुराए थे वह डायरेक्टर ने अपनी फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत के बाद पाए थे/
डायरेक्टर M Manikandan ने अपनी डेब्यू फिल्म Kaaka Muttai के लिए बेस्ट चिल्ड्रन मूवी नेशनल फिल्म अवार्ड जीता था 2015 में/ इसके अलावा उनकी दूसरी मूवी Kadaisi Vivasayi को बेस्ट तमिल फिल्म अवार्ड मिला था 69th नेशनल फिल्म अवार्ड में जो की 2023 में हुआ था /
इन दो फिल्मों के लिए जो नेशनल फिल्म अवार्ड के मेडल M Manikandan को मिले थे इन दोनों को चोरों ने चुरा लिया था लेकिन जब उन्होंने मेडल पर गौर फरमाया होगा तो उन्हें समझ आया होगा कि यह तो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के मेडल हैं/ इसके बाद चोरों ने दया दिखाते हुए ऑन मेडल को एक बैग में रख के और उसमें एक लैटर रखा जिस पर लिखा हुआ था की (YOUR HARD WORK IS YOURS )आपकी मेहनत आपकी है/
(YOUR HARD WORK IS YOURS ) लिखा देखकर डायरेक्टर M Manikandan को यह तो समझ में आ गया कि चोर भी फिल्मों के शौकीन हैं और उसकी इज्जत भी करते हैं लेकिन उन्हें इस बात का मलाल था कि दूसरे सामान जो चुराए हैं जिसमें 1 Lakh कैश और दूसरे जो ज्वेलरी हैं उनको भी अगर चोर वापस कर देते तो अच्छा होता/
पुलिस छानबीन में लगी हुई है और सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है खबर लिखे जाने तक लेकिन सीसीटीवी कैमरे से कोई मदद हासिल नहीं हो पाई थी पुलिस को/