ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फ्लॉप है आमिर खान जानते थे पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फ्लॉप है आमिर खान जानते थे पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी फिल्म को देखकर जिस पर आदित्य चोपड़ा नाराज हो उठे थे
यशराज बैनर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान जो की आदित्य चोपड़ा का ड्रीम प्रोजेक्ट था| इस फिल्म को लेकर आदित्य चोपड़ा बहुत एक्साइटिड थे क्योंकि उन्हें कहानी पर पूरा भरोसा था उसके अलावा फिल्म की स्टार कास्ट अपने में ही दिग्गजों से भरी हुई थी|
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख जैसे शानदार कलाकारों से सजी थी और माना यह जा रहा था की कलाकारों का कॉन्बिनेशन जबरदस्त है| इसके अलावा फिल्म के सभी कलाकार फिल्म की कहानी को समझने और परखने की पूरी काबिलियत रखते हैं| तो जाहिर है कुछ बहुत खास रहा होगा कहानी में तभी उन्होंने इस फिल्म को साइन किया होगा लेकिन जब बॉक्स ऑफिस पर उतरी तो दर्शक इकट्ठा करने में नाकामयाब साबित हुई|
फिल्म का ट्रायल शो देख कर ही फिल्म फ्लॉप है आमिर ने कह दिया था
आमिर खान जिनको फिल्मों की बड़ी समझ है उन्होंने ट्रायल रन देखकर ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को भविष्यवाणी कर दी थी कि यह फिल्म डिजास्टर साबित होगी बॉक्स ऑफिस पर|
आदित्य चोपड़ा के मुंह पर ही आमिर ने सच्चाई बयान कर दी थी जो कि बहुत कड़वी थी आदित्य चोपड़ा के लिए|उन्होंने कतई यह एक्सपेक्ट नहीं किया था आमिर खान से कि वह ट्रायल शो देख कर फिल्म की इतनी बुराई करेंगे| आदित्य चोपड़ा ने आमिर से कहा कि उनका अंदाजा गलत है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी|
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान जब बॉक्स ऑफिस पर उतरी तो आमिर की कही हुई बात आदित्य चोपड़ा को याद आ गई और उन्होंने फोन करके आमिर को कहा कि उन्होंने सही कहा था फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है|
आमिर का मानना है कि उन्हें फिल्म का ट्रायल देखने के बाद अंदाजा हो जाता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं उनका सिक्स सेंस काफी स्ट्रांग है फिल्मों को analysis करने के लिए|
मीडिया को आमिर की फिल्मों के बारे में आमिर के जरिए पता चल जाता है कि फिल्म सुपरहिट बनी है या एवरेज जब आमिर खान कहते हैं कि जिस तरह कि हम फिल्म बनाना चाह रहे थे लगभग उसके आसपास हम पहुंच चुके हैं तो मीडिया समझ जाती है कि फिल्म सुपरहिट बनी है और फिर फिल्म जब एवरेज या तो below एवरेज बनती है आमिर खान खुद भी बहुत ज्यादा प्रचार नहीं करते हैं|