Skip to content

Tiger 3 ban हुई ओमान क़तर और कुवैत में

Tiger 3 ban हुई ओमान क़तर और कुवैत में सलमान खान की टाइगर 3

Tiger 3 ban हुई ओमान क़तर और कुवैत में सलमान खान की टाइगर 3 दिवाली के मौके पर यानी की 12 नवंबर को रिलीज हो रही है और रिलीज से पहले ही इसको बड़ा झटका मिला है/

फिल्म टाइगर 3 को रिलीज से पहले बड़ा झटका मिला तीन इस्लामिक कंट्री से और इस्लामिक कंट्रीज हैं कुवैत ओमान और कतर /प्राप्त जानकारी के अनुसार इन तीनों ही कंट्रीज में सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज नहीं की जाएगी/

वहां पर बैन लगा दिया गया है /आखिरी ban क्यों लगा इसके बारे में हम आपको आगे बताते हैं/ चलिए उससे पहले जान लेते हैं कि आखिर टाइगर 3 फिल्म में है क्या/ जिस तरह से एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है फिल्म बनी थी जिसमें कैटरीना कैफ वह सलमान खान की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था और इन फिल्मों में raw और isi का पूरा ड्रामा रचा गया था/

इसमें हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच जो एजेंसी काम करती हैं उनके बारे में उनके एजेंट के बारे में बताया गया था /कुछ टेररिस्ट ग्रुप का भी जिक्र हुआ था इन फिल्मों में और दर्शकों को यह फिल्में बेहद पसंद आई थी /

सलमान खान की एक तरह की पहचान बना दी  टाइगर के रूप में/ सलमान खान को लोग टाइगर कहने लगे /ठीक उसी कड़ी की यह अगली कड़ी है टाइगर 3 जिसमें एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आएंगे/

Ban क्यों लगाया गया इस्लामिक कंट्रीज में

कतर कुवैत और ओमान ये तीन बड़ी इस्लामिक कंट्रीज है और यहां पर हिंदी फिल्म काफी देखी जाती हैं /खासतौर से सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में यहां पर बहुत बिजनेस करती हैं क्योंकि यहां पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है /

लेकिन इन्हीं कंट्रीज ने सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 पर बैन लगा दिया है/ इन कंट्रीज में टाइगर 3 रिलीज नहीं होगी/ इसके पीछे जो वजह सामने आ रही है वह यह है कि फिल्म टाइगर 3 में इस्लामिक नुमाइंदों को खराब छवि के साथ दिखाया गया है/

इन कंट्रीज के मुताबिक फिल्म टाइगर 3 में इस्लामिक नुमाइंदों को जिस ढंग से दिखाया गया है उससे इस्लाम की छवि खराब होती है और यही वजह है कि ओमान कतर और कुवैत ने अपने यहां इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया है/

यह उनका एक कदम है और एक सख्त संदेश भी है बॉलीवुड के लिए की इस तरह की फ़िल्में बनाएंगे जिसमें इस्लामी छवि खराब हो रही हो तो फिर उसमें सलमान खान या शाहरुख खान भी होंगे तो भी वह अपने यहां रिलीज नहीं करने देंगे/ जिस तरह से टाइगर 3 पर बैन लगा है उससे फिल्म के कलेक्शन पर एक बहुत बड़ा असर पड़ेगा और साथ ही सलमान खान की छवि पर भी रेस पर भी असर देखने मिलेगा/