टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी के रास्ते हुए जुदा दोनों ने अलग होने का किया फैसला
टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी के रास्ते हुए जुदा दोनों ने अलग होने का किया फैसला तकरीबन 6 साल पुराना रिश्ता टूटा
बॉलीवुड में आइडियल लव बर्ड के तौर पर दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ को जाना जाता था| दोनों ही एक दूसरे के साथ बहुत कंफर्टेबल नजर आते थे और दोनों का अफेयर टॉक ऑफ़ द टाउन था| जब भी टाइगर का नाम आता दिशा का नाम अपने आप उसके साथ जुड़ जाता था लेकिन अब यह लव बर्ड्स अलग हो गए हैं |दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं |दोनों के बीच तकरीबन 6 साल से अफेयर चल रहा था|
दोनों के अलग होने की वजह बहुत कॉमन है रिलेशन वन साइडेड हो चला था जिसकी वजह से दोनों के बीच दरार आने लगी और दोनों ने डिसाइड कर लिया की रिलेशन से निकल कर सिर्फ अच्छे दोस्त बनकर रहते हैं|
सूत्रों के मुताबिक टाइगर श्रॉफ अपने कैरियर अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे जिसकी वजह से दिशा के लिए टाइम निकालना मुश्किल हो रहा था और दिशा पटानी टाइगर से कमिटमेंट चाहती थी आगे के लिए लेकिन उसको पूरा करने के लिए टाइगर के पास वक्त निकालना मुश्किल हो रहा था जिसकी वजह से है रिलेशन वन साइड होता जा रहा था दिशा और टाइगर का |जिसके चलते दोनों ने अपने रिलेशन को यहीं पर खत्म करने का फैसला लिया|
जैकी श्रॉफ दोनों के फैसले से खुश हैं
टाइगर श्रॉफ को हमेशा ही जैकी श्रॉफ अपने दोस्त की तरह मानते आए हैं और उनके हर फैसले पर रजामंद रहे हैं| जैकी श्रॉफ इस बार भी रजामंद हैं टाइगर और दिशा के अलग होने के फैसले को लेकर उनका कहना है कि वह पहले भी दोस्त थे और अभी अब भी दोस्त रहेंगे हमेशा
उन्होंने आगे कहां हमेशा दोनों को उन्होंने एक साथ घूमते देखा है अच्छी बॉन्डिंग देखी है दोनों के बीच लेकिन वह हर वक्त अपने बेटे के love track पर नजर नहीं रख सकते जो भी दोनों ने फैसला किया वह दोनों का निजी मामला है|
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने फिल्म बागी 2 और बागी 3 फिल्म में साथ में काम किया, दोनों का म्यूजिक एल्बम बेफिक्रे भी काफी हिट हुआ था |दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते थे हैं लेकिन इनकी खूबसूरत और आइडियल जोड़ी का सफर बस यहीं तक लिखा था अब दोनों ही अपने अपने कैरियर को संभालने में बिजी हो गए हैं|