Tiku weds Sheru की पहली चॉइस कोई और था नवाज और अवनीत कौर नहीं
Tiku weds Sheru की पहली चॉइस कोई और था नवाज और अवनीत कौर नहीं/भला ऐसा कौन एक्टर होगा जिसने वह फिल्म करने से इंकार कर दिया या छोड़ दी जिसे बाद में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बिना एक पल गवआए साइन कर लिया/
टिकू वेड्स शेरू मैं मेन लीड में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर है /अवनीत कौर की डेब्यू फिल्म है उन्हें यह पहला मौका कंगना राणावत ने दिया /कंगना राणावत इस फिल्म की प्रोड्यूसर है/
जब फिल्म का फर्स्ट लुक मुंबई में लॉन्च किया गया तब अवनीत कौर बेहद भावुक हो गई थी और वह कंगना राणावत का शुक्रिया अदा करते करते रो पड़ी/
फिल्म Tiku weds Sheru की पहली चॉइस नवाज़ुद्दीन सिद्धकी नहीं थे और यह बात नवाज भी जानते थे इस को साइन करने से पहले कि वह फिल्म की पहली चॉइस नहीं है/ पहली चॉइस तो कोई और था जो कि अब इस दुनिया में नहीं रहा /अब आप सोच सकते हैं या अंदाजा भी लगा सकते हैं कि वह कौन सा एक्टर है जो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लीग का था और अब इस दुनिया में नहीं रहा/
इरफान खान और कंगना राणावत पहले इस फिल्म को करने वाले थे
स्वर्गीय खान खान और कंगना रावत पहले टीकू वेड्स शेरू करने वाले थे और इस फिल्म का नाम था डिवाइन लव और उसका अनाउंसमेंट भी हो चुका था प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो चुकी थी/ इरफान खान और कंगना राणावत के साथ लेकिन फिल्म शुरू होती उससे पहले ही फिल्म के डायरेक्टर की तबीयत खराब हो गई थी और उसी वजह से फिल्म की डेट आगे बढ़ती रही/
बाद में इरफान खान की तबीयत खराब हो गई और उनका निधन हो गया जिसके बाद कंगना राणावत ने तय कर लिया कि अब वह वक्त नहीं रहा कि वह इस कैरेक्टर को निभा सकें इसलिए उन्होंने भी फिल्म को डब्बे में डाल दिया था लेकिन कहीं ना कहीं उनके दिमाग में था कि उन्हें यह फिल्म बनानी है/
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अप्रोच किया
इरफान खान के बाद कंगना के दिमाग में नवाज़ुद्दीन सिद्धकी चल रहे थे कि वही इस कैरेक्टर को कर सकेंगे लेकिन उनके करीबी लोग बताते थे कि नवाज के पास 6 साल तक टाइम नहीं है/ ऐसे में कंगना ने 1 दिन नवाज को मैसेज किया और नवाज उस वक्त अपना इलाज बेंगलुरु मैं करा रहे थे/
नवाज ने कंगना को वहीं बुला लिया और कंगना ने भी बिना वक्त गवाएं फ्लाइट पकड़ी और बेंगलुरु पहुंच गई नवाज के पास/ जब कंगना ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को स्क्रिप्ट सुनाने की बात कही तो नवाज ने कहा जब आप यहां तक आ गई हैं तो स्क्रिप्ट सुनने की कोई जरूरत नहीं है/
इस तरह से Tiku weds Sheru का सफर शुरू हुआ और अब रिलीज तक यानी कि अंजाम तक आ चुका है/