Skip to content

टमाटर की ट्रक पलटी पुलिस सुरक्षा के लिए पहुंची

टमाटर की ट्रक पलटी पुलिस सुरक्षा के लिए पहुंची कहीं कोई टमाटर लूट ना ले

टमाटर की ट्रक पलटी पुलिस सुरक्षा के लिए पहुंची कहीं कोई टमाटर लूट ना ले इसलिए पुलिस सुरक्षा प्रदान करने पहुंची बंदूक के साथ/कभी पंद्रह ₹20 किलो मारा मारा फिरता था टमाटर लोग सबसे आखरी में टमाटर खरीदते थे लेकिन आज  वक्त बदला तो वही टमाटर सब्जियों का सरताज बना बैठा है/ हर कोई टमाटर की तरफ आंस भरी नज़रों से आज ऐसे देखता है  मानो कोई एलियन है या फिर ऐसी चीज है जिसे सिर्फ अमीर तरीन लोग ही खरीद सकते हैं/

सब्जियों का राजा बनकर बैठा है इस वक्त  टमाटर और घरों में खाने का स्वाद खराब कर रहा है/ क्योंकि हर सब्जी में टमाटर पड़ता है और आज की तारीख में रसोईघर टमाटर की राह देख रहे हैं और मन ही मन गा रहे हैं कि घर कब आओगे/

टमाटर से भरा ट्रक पलटा सड़कों पर टमाटर ही टमाटर नजर आने लगे

तेलंगाना के कोमराम भीम जिले में टमाटर लोड के साथ जा रही एक ऐचर मिनी ट्रक पलट गई, ड्राइवर के अनुसार इनकी ट्रक ज्यादा तेज नहीं जा रही थी, वानकीड़ी मंडल के बेंडारा गांव के निकट एक तेज रफ्तार कार इस ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, उसे रास्ता देने की कोशिश में इनकी ट्रक सड़क किनारे आ गया और संतुलन खोकर पलट गया।

जैसे ही ट्रक पलटा टमाटर से भरी हुई ट्रे एक के बाद एक नीचे गिरने लगी /बताया जा रहा है कि तकरीबन 15 लाख के टमाटर इस ट्रक में लोड किए गए थे/आनन-फानन में पुलिस को खबर की गई और पुलिस को भी सूचना मिलते ही बिना वक्त दवाएं बंदूक के साथ गवाएं बंदूक के साथ पूरी सुरक्षा देने के लिए टमाटर से भरे ट्रक के पास पहुंच गई जिससे उसको कोई सुरक्षा दी जा सके और कोई उसको लूट ना सके/

ऐसे ही कुछ दिन पहले 15 जुलाई को टमाटर लोड लेकर कर्नाटक के कोलार क्षेत्र से दिल्ली जा रही एक ट्रक संतुलन खोकर तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में पलट गई थी, राह चलते लोग टमाटर लूट न ले इससे पहले पुलिस पहुंच गई और पूरी सुरक्षा प्रदान की थी।