Skip to content

Tripti dimri event पर नहीं पहुंची लगा इल्ज़ाम

Tripti dimri event पर नहीं पहुंची लगा इल्ज़ाम |रातों रात  देश की धड़कन बन गई tripti dimri जब उनकी फिल्म Animal रिलीज हुई ,जिसमें उनका किरदार बहुत बड़ा तो नहीं था लेकिन उनके इंटीमेट सीन ने जो उन्होंने रणबीर कपूर के साथ दिए थे उसने  उनको रातों-रात बड़ा स्टार बना दिया|

फिल्म एनिमल की रिलीज से पहले त्Tripti dimri ने और भी कई काम किए थे उन्होंने डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू में भी काम किया था लेकिन उन्हें कोई पहचान नहीं मिली थी| अचानक से फिल्म Animal से उन्हें इतनी बड़ी पहचान मिली कि वह  देश की धड़कन बन गई और वह पहचान उन्हें इंटीमेट सीन करके मिली|

एक बार फिर tripti dimri सुर्खियों में है| जब उन पर एक इवेंट ऑर्गेनाइजेशन ने यह इल्जाम लगाया है कि कमिटमेंट करके भी tripti dimri अपने कमिटमेंट से मुकर गइ|

जयपुर में वुमन एंपावरमेंट का एक प्रोग्राम था जिसको ऑर्गेनाइज किया था FICCI Flo ने लेकिन ऑर्गेनाइजेशन का इल्जाम है की tripti dimri ने कमिटमेंट करके भी अपना कमिटमेंट पूरा नहीं किया| वह वूमेन एंपावरमेंट के इवेंट पर नहीं पहुंची जबकि उनका वहां पर इंतजार चल रहा था| जो पोस्टर लगाए गए थे उसमें भी tripti dimri का चेहरा दिख रहा था|

”Tripti dimri event पर नहीं पहुंची लगा इल्ज़ाम” ऑर्गेनाइजर्स ने यह भी बताया कि tripti dimri ने वीडियो में भी यह बात कबूली थी

कि वह वूमेन एंपावरमेंट के इवेंट में जो की जयपुर में होने वाला है उसमें वह पार्टिसिपेट करने आ रही हैं लेकिन tripti वहां नहीं पहुंची और यही नहीं बल्कि ऑर्गेनाइजेशन ने इल्जाम लगाया है कि उन्होंने अपने अपीरियंस के लिए ₹5 lakh लिए थे बावजूद इसके वह इवेंट पर नहीं पहुंची|

अब बारी थी tripti dimri की तरफ से सफाई देने की |tripti dimri की तरफ से कहा गया कि वह आजकल अपनी film vicky vidya ka wo wala video के प्रमोशन में बहुत बिजी हैं और वह काफी प्रोफेशनल भी हैं उन्हें जिन जगहों पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कहा गया है वह सिर्फ वही पर जा रही है|

film vicky vidya ka wo wala video जो की रिलीज के लिए तैयार है |उसी में tripti dimri बिजी हैं और जहां-जहां भी उसके प्रमोशनल इवेंट हो रहे हैं जो कि पहले से ही commit था tripti उसको अटेंड कर रही हैं| इसके अलावा उनकी तरफ से कहा गया कि उन्होंने किसी और इवेंट के लिए कोई हमें नहीं भरी थी और ना ही किसी से पैसे लिए थे| जो भी इल्जाम उनके ऊपर लगाए जा रहे हैं सब बे बुनियाद हैं |

यह कोई पहला मौका नहीं है बल्कि बहुत बार ऐसा देखने मिला है जहां पर ऑर्गेनाइजर ने एक्ट्रेस पर इस तरह का इल्जाम लगाया है| जिसको बाद में एक्टर्स की तरफ से खारिज कर दिया जाता है और फिर एक लंबी बहस छिढ़ती है जो अक्सर कोर्ट तक चली जाती है और लोग यह कहते हैं कि बिना आग के धुआं नहीं होता|