Skip to content

Trupti Khamkar ने शाहरुख को बताया typed actor

Trupti Khamkar ने शाहरुख को बताया typed actor अभी बहुत फिल्में नहीं की हैं

Trupti Khamkar ने शाहरुख को बताया typed actor अभी बहुत फिल्में नहीं की हैं लेकिन उन्होंने सीधा शाहरुख पर ही निशाना साध लिया|

शाहरुख खान की हर अदा पर जमाना दीवाना है |सिर्फ हिंदुस्तानी नहीं बल्कि विदेशों में भी शाहरुख के नाम का डंका बजता है| शाहरुख का सिगनेचर स्टाइल दोनों हाथ खोल कर अपने प्यार का इजहार करना यह एक शाहरुख का सिंबल बन चुका है| अगर कोई नाम ना भी ले और सिर्फ दोनों हाथ खोल दे तो आदमी समझ जाता है कि यह शाहरुख की बात कर रहा है| उसी सिग्नेचर स्टाइल को शाहरुख को typed actor बता दिया Trupti Khamkar ने

तृप्ति खेमकर ने शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्हें typed एक्टर बता दिया उन्होंने बताया कि शाहरुख भी जब दोनों हाथ खोल कर एक वही अंदाज करते हैं और वह उसी में typed हैं|

अपनी तुलना शाहरुख खान से कर बैठी

तृप्ति खेमकर अपनी तुलना शाहरुख खान से कर रही थी उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपनी तुलना शुरू कर दी जब उनसे एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछा गया कि क्या उन्हें एक ही तरह के रोल ऑफर हो रहे हैं और वह क्या मानती हैं एक लाइक तरह करने से एक्टर typed  होने लगता है इस पर उन्होंने बताया कि उन्हें शुरू में एक तरह के काफी रोल ऑफर हो रहे थे लेकिन उन्हें बाद में अलग-अलग रोल करने शुरू कर दिए लेकिन उन्हें typed एक्टर होने में कोई परेशानी नहीं है क्योंकि जब तक कि उनकी पहचान नहीं बनेगी| भले ही किसी एक तरह के रोल ही क्यों ना हो तब तक उन्हें सफलता मिलना भी मुश्किल है|

ऐसे में उन्होंने शाहरुख खान का एग्जांपल देते हुए कहा कि वह भी तो typed actor  हैं और उन्होंने एक तरह की एक्टिंग करके अपनी पहचान बनाई है ऐसे में अगर वह खुद भी typed एक्टर बनती हैं तो उन्हें कोई परेशानी नहीं बल्कि उन्हें खुशी होगी|

फिल्म Govinda Naam Mera मैं तृप्ति खेमकर नजर आने वाली हैं

जिसमें वह एक बाई का किरदार कर रही हैं| जो घर की सफाई  और बर्तन धोती है| वह किरदार भी फिल्म के अंदर एक अलग अहमियत रखता है| फिल्म में vicky kaushal,kiara advani,bhumi pednekar भी हैं|

इस फिल्म में जो किरदार तृप्ति निभा रही हैं वह उनके दिल के काफी करीब है क्योंकि उनका मानना है कि वह साफ सफाई में बहुत यकीन रखती है और वह घर पर भी खुद ही झाड़ू ,सफाई  और बर्तन धोती रहती हैं|

फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक्सपीरियंस बताते हुए तृप्ति ने बताया कि सेट पर वह और विकी कौशल काफी मजे करते थे| दोनों के बहुत सारे सीन है फिल्म में और उनकी नोकझोंक भी काफी है |काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा उनका विकी कौशल के साथ |वह बताती है कि विकी कौशल अपने सीन करने के बाद भी set पर ही बैठे रहते थे और दूसरों की सीन देखा करते थे जिससे उनको अपने सीन को करने में आसानी होती थी |ऐसा नहीं था कि अपना scene करने के बाद विकी कौशल अपनी van में चले जाएं|