Chandrababu Naidu supporters का अनोखा प्रदर्शन
Chandrababu Naidu supporters का अनोखा प्रदर्शन हैदराबाद शहर में अनोखा प्रदर्शन देखा गया जहां पर चंद्रबाबू नायडू और तड़प के समर्थन में सैकड़ो लोग शांति के साथ प्रदर्शन करने मेट्रो रेल पहुंचे स्टेशन पहुंचे
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तड़प के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के तथा कथित अवैध गिरफ्तारी को लेकर के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन देखा गया उनके समर्थकों द्वारा जहां पर बिना किसी नारेबाजी के अपना प्रदर्शन अपना समर्थन पेश किया चंद्रबाबू नायडू के लिए जिसको देखकर मौजूद लोग मौजूद लोग देखते रह गए
हैदाराबाद में रह रहे IT कर्मचारी, रिटायर्ड वरिष्ठ लोग, महिलाएं और तेदेपा समर्थकों ने काले टी शर्ट पहनकर 10.30 से 11.30 बजे के बीच ‘लेटस मेट्रो फ़ॉर सीबीएन’ कार्यक्रम के तहत मियांपुर से एल बी नगर तक मेट्रो रेल में सफर किया।
मियापुर मेट्रो स्टेशन के शटर उस वक्त बंद कर दिए गए
जब अचानक से लोगों ने देखा एक सैलाब आ रहा है लोगों का और सब के सब काले कपड़े पहने हुए हैं बिना किसी जानकारी के अचानक से सैकड़ो लोग मियापुर मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने लगे जिसको देखने के बाद वहां पर मौजूद लोग आपका बच्चा रह गए क्योंकि काफी बड़ी तादाद में काली टीशर्ट में मियां को मेट्रो स्टेशन में लोग प्रवेश कर रहे थे जिसकी वजह से मेट्रो स्टेशन की शटर को बंद कर दिया गया था अथॉरिटीज लोगों को अंदर प्रवेश नहीं करने दे रहे थे जिसके चलते वहां पर कुछ सीनियर सिटीजन से जमकर बहस भी हुई/
मेट्रो ट्रेनों में भारी भीड़ हो गई है, वे कोई प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, सिर्फ काले टी शर्ट में सफर कर रहे थे, भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने मेट्रो ट्रेनों में घुसकर लोगों को हिरासत में लिया, फिर लोगों ने चंद्रबाबू नायडू के समर्थन में नारे लगाए।
जो लोग एल बी नगर स्टेशन तक पहुंच गए, उन्हें वापस मेट्रो में आने नहीं दिया गया। काफी तनाव का माहौल बन गया था।