Urfi Javed police की गिरफ्त में गिरी असली गाज
Urfi Javed police की गिरफ्त में गिरी असली गाज असली पुलिस ने ऊर्फी जावेद के ऊपर आईपीसी की धारा 171 419 500 34 के तहत मामला दर्ज किया है/मामला oshiwara पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है /
मुंबई पुलिस को हल्के में लेने के चक्कर में अब असली पुलिस से सामना पड़ेगा ऊर्फी जावेद का/ मुंबई पुलिस का मजाक बनाते हुए उन्होंने जो हरकत की उसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए ऊर्फी जावेद के खिलाफ पुलिस का दुरुपयोग करने के लिए और पुलिस का मजाक बनाने के लिए उनके ऊपर केस दर्ज किया है/
पब्लिसिटी की खातिर ऊर्फी जावेद अपने स्तर से इतना नीचे गिर गई
की उन्हें यह भी होश नहीं रहा कि वह अब मुंबई पुलिस का भी मजाक उड़ाने बैठ गई हैं उन्होंने एक फर्जी वीडियो बनाया सिर्फ पब्लिक सिटी के खातिर/ जहां पर महिला पुलिसकर्मी की ड्रेस पहन के दो महिलाएं आती हैं और उन्हें jeep में बैठ कर ले जाती हैं /
उस jeep पर पुलिस भी लिखा होता है और यह पूरा फर्जी खेल urfi javed ने सिर्फ अपनी पब्लिसिटी बटोरने के लिए किया/
वीडियो बनाने के बाद ऊर्फी जावेद ने उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और देखते ही देखते हैं हर तरफ सुर्खियां मिलने लगी ऊर्फी जावेद को, की पुलिस ने ऊर्फी जावेद को गिरफ्तार कर लिया उनके कपड़ों की वजह से/
लेकिन यह सब फर्जी खेल था और इसी के चक्कर में असली खेल में फस गई है ऊर्फी जावेद /अब ऊर्फी जावेद पर मुंबई पुलिस ने अपना शिकंजा कसा है और urfi javed पर कई धाराएं लगाई हैं/
कहीं दिखाई नहीं पड़ती लेकिन सुर्खियों में हमेशा बनी रहती है
कमाल की बात यह है कि ऊर्फी जावेद ना तो किसी सीरियल में नजर आती है और ना ही किसी फिल्म में /ना ही किसी म्यूजिक वीडियो में और ना ही किसी ऐड में /बावजूद इसके वह सुर्खियों में बनी रहती है सोशल मीडिया पर/
पूरा इंडिया उनको जानता है और इसके पीछे उन्होंने एक सस्ता रास्ता निकाला और सस्ता रास्ता था कम कपड़े पहनने का /बॉडी रिवील करने का/ ऐसे कपड़े जिनको देखकर अगर अपनी फैमिली के साथ कोई चल रहा हो तो शर्म आ जाए/
ऐसे ही अश्लील कपड़े पहनकर ऊर्फी जावेद कहीं भी पब्लिक प्लेस पर नजर आ जाती हैं और उनकी PR team सोशल मीडिया वालों को फोन करके बुला लेते हैं/ इस तरह से दोनों का काम हो जाता है सोशल मीडिया वालों को अपने चैनल पर चलने के लिए footage मिल जाता है /जो की अश्लील कपड़ों से भरा होता है जिसको views भी खूब मिलते हैं और उधर urfi javed का भी काम हो जाता है कि उन्हें भी बैठे-बैठे कुछ करना नहीं बस सिर्फ revealing कपड़े पहनने हैं और सोशल मीडिया के सामने आना है/
अपने फर्जी बनाए हुए वीडियो में urfi javed खुद ही अपने किराए के टट्टूओ से कहला रही है कि उन्हें पुलिस इसलिए पकड़ने आई है क्योंकि वह अश्लील कपड़े पहनती हैं यानी कि इस बात को खुद भी वह कबूलती है कि वह अश्लील कपड़े पहनती हैं और उसी की आड़ में उन्होंने वह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर सस्ती पब्लिसिटी बटोर ली है/