Skip to content

Urmila Matondkar divorce लेगी 8 साल पुरानी शादी टूटने की कगार पर

Urmila Matondkar divorce लेगी 8 साल पुरानी शादी टूटने की कगार पर| काफी शॉकिंग न्यूज़ है जो उर्मिला मातोंडकर के फैंस हैं| जो उर्मिला मातोंडकर को हर हाल में खुश देखना चाहते हैं|

उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है, जिसमें उन्होंने अपने और मोहसिन अख्तर मीर जो कि अभी तक उनके पति हैं उनसे अलग होने के लिए अर्जी दी है|

2016 में उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीर के बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर अमीर से शादी की थी जो की उर्मिला से 10 साल छोटे थे लेकिन दोनों के बीच प्यार ऐसा पनपा की दोनों के बीच में उम्र की कोई सीमा नहीं रही\ भले ही मोहसिन अख्तर मीर उर्मिला से 10 साल छोटे हो लेकिन उम्र की कोई भी रुकावट इनके बीच ना आ सकी |

उर्मिला मातोंडकर ने अपनी उम्र से 10 साल छोटे शख्स से शादी की और काफी हंसी खुशी इनका जीवन चल रहा था लेकिन अचानक से ऐसा कुछ हुआ कि दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई की मामला कोर्ट में डाइवोर्स तक पहुंच गया|

”Urmila Matondkar divorce” कोई भी वजह अभी तक सामने नहीं आई है

किन बातों के चलते उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई कोर्ट में डाइवोर्स की अर्जी दी है|2016 में जब उर्मिला और मोहसिन ने शादी की, तब दोनों के रिलिजिनस को लेकर काफी चर्चा शुरू हुई थी क्योंकि उर्मिला मातोंडकर मुंबई की मराठी फैमिली को बिलॉन्ग करती हैं| जबकी मोहसिन अख्तर मीर कश्मीर में पैदा बड़े हुए और वह मुस्लिम समाज को बिलॉन्ग करते हैं|

दोनों की intercast मैरिज थी और intercast मैरिज हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं| उर्मिला और मोहसिन की शादी भी काफी सुर्खियों में बनी थी और वह सुर्खियों आज भी जारी है|

फिल्मी करियर की बात की जाए तो urmila matondkar ने अपने जीवन में बहुत सारी हिट फिल्में की है| बचपन से ही उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था| shekhar kapoor के साथ उनकी पहली फिल्म आई थी मासूम |उसके बाद नरसिंहमां, जुदाई, रंगीला जैसी तमाम हिट फिल्में उर्मिला मातोंडकर ने दी है|