Skip to content

अरब फैशन वीक में उर्वशी रौतेला ने पहनी 40 करोड़ की ड्रेस.

अरब फैशन वीक में उर्वशी रौतेला ने पहनी 40 करोड़ की ड्रेस. दिखा गजब अंदाज हर तरफ छाई उर्वशी की खूमारी.

40 करोड़ की ड्रेस के साथ अरब फैशन वीक में उर्वशी रौतेला ने ढाया गजब. सर से पांव तक बिजली गिरा रही थी उर्वशी. गोल्डन स्लिट हाई-थाई ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी.. उस पर डीप वी नेक और गोल्डन हेड कैप, गोल्ड लड़ियों के साथ .हुस्न में चार चांद लगा रहे थे..

अरब फैशन वीक में उर्वशी रौतेला ने प्योर गोल्ड और डायमंड की ड्रेस पहन रखी थी.. जिसकी कीमत 40 करोड़ों की बताई जा रही है. डिजाइनर ने क्लियोपैट्रा लुक दिया था उर्वशी को.. अरब फैशन वीक में शोस्टॉपर रही उर्वशी और यह पहली बार हुआ किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए कि वह अरब वीक में दो बार शोस्टॉपर बनी हो.. देखने वाले रैंप पर उर्वशी कि कैटवॉक को सिर्फ देखते ही रह गए.. जिस तरह जो उर्वशी ने क्लियोपैट्रा लुक के साथ ज्वेलरी से सजे गाउन को कैरी किया वह बस देखने से ताल्लुक रख रहा था.

इंस्टाग्राम पे उर्वशी ने अपना छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी अदाएं बेहद कातिलाना लग रही थी.. उस वीडियो में उर्वशी के तरह-तरह के poses नजर आ रहे थे.. अरब फैशन वीक में अभी तक किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को यह मौका नहीं मिला कि वह दो बार शोस्टॉपर बनी हो लेकिन इस मामले में उर्वशी काफी लकी हैं कि उन्हें दो बार अरब फैशन वीक में शोस्टॉपर बनने का मौका मिला है..

सुर्खियों में बनी रहती हैं उर्वशी..

सुर्खियों में हमेशा बनी रहती हैं और उर्वशी और सुर्खियां भी कोई नेगेटिव नहीं बल्कि पॉजिटिव सुर्खियों के साथ अपने चाहने वालों के बीच में रहती हैं.. पिछले दिनों मिस यूनिवर्स मैं जज के रूप में नजर आई थी उर्वशी.. यह भी एक बड़ी उपलब्धि थी उर्वशी के लिए उसके अलावा भी उर्वशी अपने फोटोशूट से भी बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं क्योंकि उनका हर फोटोशूट बोल्डनेस की नई कहानी बयान करता है.. उर्वशी ने फिल्में भले ही कम करी हो लेकिन बावजूद इसके वो किसी भी फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम फेमस नहीं है.. जल्दी ओटीटी पर उर्वशी के इंस्पेक्टर अविनाश वेब सीरीज शुरू होने वाली है जिसमें उनके अपोजिट रणदीप हुड्डा हैं और इस वेब सीरीज में उर्वशी रौतेला का भी अहम किरदार है..