Skip to content

वरुण धवन ने दिल्ली में एक शादी समारोह में अपने गानों पर जमकर डांस किया

वरुण धवन ने दिल्ली में एक शादी समारोह के दौरान डांस करके समा बांध दिया..

वरुण धवन ने दिल्ली में एक शादी समारोह के दौरान डांस करके समा बांध दिया.. वरुण ने अपने गानों पर डांस किया और शादी में चार चांद लगा दिए बताया जा रहा है कि वरुण धवन अपने किसी करीबी दोस्त की शादी में मुंबई से दिल्ली पहुंचे थे शादी में शिरकत करने के लिए.. वरुण ने सिर्फ शिरकत ही नहीं की बल्कि पूरा इंजॉय किया शादी को और वहां पर मौजूद गेस्ट को इंटरटेन किया.. वरुण धवन खूब जमकर नाचते और एंजॉय करते नजर आए…

अपने ही गानों पर खूब जमकर थिरके वरुण धवन ..यही नहीं उनके साथ शादी में मौजूद कुछ गेस्ट भी स्टेज पर नाचते दिखाई दिए, फिर बाद में तो किसी प्रोफेशनल डांसर्स की तरह ही वहां भी डांसर्स दिखे, जिन्होंने वरुण धवन के साथ ताल से ताल मिला कर डांस किया, ऐसा लग रहा है जैसे कोई शादी नहीं बल्कि शूटिंग चल रही हो.. वरुण धवन ने जमीन पर लौट कर डांस किया और हर किसी को अपना दीवाना बना दिया.. शादी में मौजूद लोग शायद पहले से नहीं जानते थे कि वरुण धवन भी आने वाले हैं, उन सबके लिए वरुण का शादी में पहुंचना किसी सरप्राइस से कम नहीं था और उस पर जिस तरह से वरुण ने स्टेज पर अपने डांस से आग लगाई वह तो सोने पर सुहागा हो गया वहां मौजूद गेस्ट के लिए..

जल्द ही आ रही है वरुण की फिल्म भेड़िया

जल्द ही वरुण की फिल्म भेड़िया रिलीज होगी जिसका फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज हुआ..फिल्म भेड़िया में वरुण धवन के साथ कृति सेनन और दीपक डोबरियाल भी नजर आएंगे.. फिल्म कॉमेडी हॉरर है जिसे डायरेक्ट किया हैअमर कौशिक ने  और फिल्म को प्रोड्यूस किया है dinesh vijan ने  ..फिल्म रूही और स्त्री की तर्ज पर ही बनी है जैसे कि  रूही और स्त्री हॉरर कॉमेडी थी वैसे ही भेड़िया भी हॉरर कॉमेडी है..

हॉरर कॉमेडी एक नया टर्म दीया फिल्म इंडस्ट्री ने

हॉरर कॉमेडी एक नया टर्म दिया फिल्म इंडस्ट्री ने, जब कि हॉरर हॉरर होते हैं और कॉमेडी कॉमेडी लेकिन दोनों को मिक्स कर दिया, यानी कि हॉरर को मजाक बना दिया.. फिल्म इंडस्ट्री में एक वक्त था जब इंडस्ट्री में ऐसी हॉरर फिल्म बनती थी जिसके ऊपर इनाम रखा जाता था कि हॉल में कोई अकेले बैठकर नहीं देख सकता लेकिन आब हॉरर एक मजाक बनकर रह गया है फिल्मों में..