Skip to content

वरुण धवन खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं

वरुण धवन खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं ऐसी बीमारी जिससे बहुत बड़ी मुश्किलात खड़ी हो सकती हैं

वरुण धवन खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं ऐसी बीमारी जिससे बहुत बड़ी मुश्किलात खड़ी हो सकती हैं वरुण धवन के लिए खुद बताया अपनी बीमारी के बारे में |

जिस बीमारी से वरुण धवन जूझ रहे हैं उसको इंग्लिश में कहते हैं vestibular hypofunction इस बीमारी में इंसान के साथ बहुत सारी चीजें पेश आती हैं जिनमें इंसान को धुंधला दिखने लगता है हार्टबीट्स बदलने लगती हैं और यही बीमारी varun dhawan को हुई है उन्हें भी vestibular hypofunction हुआ है जिसके चलते उन्हें भी काफी ज्यादा बदलाव अपनी बॉडी में नजर आ रहे हैं| जिसमें उन्हें एक dizziness सी रहती है ठीक से बोल नहीं पा रहे उसके अलावा उनको धुंधला दिखाई देने लगा है और साथ ही साथ उनके heart rhythm में भी चेंजस आए हैं इसको लेकर वह काफी ज्यादा संजीदा है|

आमतौर पर इस तरह की बीमारी तभी होती है जब कोई ज्यादा ही प्रेशर ले लेता है अपने दिमाग पर वरुण धवन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ उन्होंने भी बहुत सारा प्रेशर ले रखा था अपने दिमाग पर खासतौर से जब वह फिल्म जुग जुग जियो कर रहे थे| इस फिल्म को करने के लिए उन्होंने बहुत सारा प्रेशर अपने ऊपर ले लिया था| उसके अलावा इसको प्रमोट करने में भी उन्होंने बहुत प्रेशर लिया हुआ था |वह खुद मानते हैं कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने आखिर इतना प्रेशर क्यों लिया लेकिन यही सच्चाई है कि उनके ऊपर बहुत सारा प्रेशर था जो वह खुद फील कर रहे थे जुग जुग जियो को लेकर|

जानकारों के मुताबिक vestibular hypofunction में आपके कान अंदर से ब्रेन से लिंक होता है जोकि आपके बैलेंस को मेंटेन रखता है

और यह हेल्प करता है जब आप सो कर उठते हैं या फिर किसी खराब जगह पर दौड़ते हैं लेकिन अगर यही सिस्टम डैमेज हो जाए तो फिर आपको वेस्टीब्युलर डिसऑर्डर हो जाता है जिसमें देखना और सुनना कम हो जाता है यानी कि आपको कम दिखाई देता है और कम सुनाई देता है अब यही सब कुछ वह वरुण धवन के साथ भी हुआ|उनका मानना है कि उन्होंने अपने को बहुत ज्यादा push किया जिसकी वजह से उन्हें यह वेस्टीब्युलर डिसऑर्डर हुआ|

वरुण धवन का मानना है कि हम एक ऐसी दौड़ में दौड़ रहे हैं इसमें कोई नहीं पूछता क्यों ? बस दौड़ रहे हैं और यह सभी के साथ हैं शायद सभी लोग एक बड़े cause के लिए यहां पर मौजूद है और हम खुद को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि दूसरे लोग भी खुद को ढूंढने की कोशिश कर रहे होंगे|

फिल्म जुग जुग जियो वरुण धवन की लास्ट रिलीज film थी उनकी आने वाली फिल्म भेड़िया है लेकिन जुग जुग जियो में वरुण धवन ने बहुत मेहनत की थी खासतौर से उसके प्रमोशन में भी वरुण धवन ने जी जान लगा दी थी| बॉक्स ऑफिस पर film को मिला जिला रिस्पांस मिला था|