Skip to content

Veteran Actress Mumtaz ने पाकिस्तान में खोलें दिल के राज

Whatsapp Image 2024 01 02 At 6.58.54 Pm (1)

Veteran Actress Mumtaz ने पाकिस्तान में खोलें दिल के राज

Veteran Actress Mumtaz ने पाकिस्तान में खोलें दिल के राज अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज जिनका डांस बड़ा मशहूर था उनकी एक्टिंग भी काफी लाजवाब थी /काफी समय से हिंदुस्तान के बाहर अपनी जिंदगी बिता रही है या यू भी कह सकते हैं की शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हिंदुस्तान को भी अलविदा कह दिया था और हिंदुस्तान के बाहर सेटल हो गई थी/

पाकिस्तान के एक talk शो में जिसे वहां के मशहूर होस्ट और बेहतरीन actors में जिनका शुमार होता है Ahsan khan के शो में वह खास guest बनाकर आई थी न्यू ईयर पर और Ahsan khan से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने और शम्मी कपूर के affair के राज खोलें/

Whatsapp Image 2024 01 02 At 6.59.55 Pm

शम्मी कपूर के साथ उनकी शादी होनी थी लेकिन हुई नहीं/ इसके पीछे वजह क्या थी/ इसका खुलासा मुमताज ने host Ahsan khan के पूछने पर किया/

मुमताज और शम्मी कपूर ने साथ में एक फिल्मी की है Brahmchari और उस फिल्म के दौरान ही दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा था/

शम्मी कपूर मुमताज के साथ शादी करना चाहते थे लेकिन उन्होंने शर्त रख दी थी जो मुमताज को कबूल नहीं थी/ उसकी वजह से मुमताज ने शम्मी कपूर के साथ शादी करने से मना कर दिया था/ जबकि शम्मी कपूर -कपूर खानदान के रोशन चिराग थे बावजूद इसके उन्होंने कपूर खानदान की बहू बनना पसंद नहीं किया /

शादी की शर्त क्या थी जिसको सुनकर मुमताज ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे

जब शम्मी कपूर ने मुमताज से शादी की पेशकश की थी उस वक्त मुमताज की उम्र महज 16 17 साल की थी और मुमताज का करियर भी धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा था और मुमताज फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती थी/

Whatsapp Image 2024 01 02 At 6.58.54 Pm

वहीं दूसरी तरफ शम्मी कपूर ने शादी के लिए शर्त यह रखी थी कि मुमताज को फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ेगी यानी की फिल्मों से नाता तोड़ना पड़ेगा /उनका कहना था कि कपूर खानदान की बहू बेटियां फिल्मों में काम नहीं करती/ उन्हें इजाजत नहीं है फिल्मों में काम करने की/ इस बात को सुनकर मुमताज ने अपना फैसला बदल लिया था और उन्होंने शम्मी कपूर को शादी के लिए इंकार कर दिया था/

यही वजह थी कि मुमताज ने बाद में शम्मी कपूर के साथ कोई और फिल्म नहीं की और उसके बाद फिर मुमताज ने अपना सारा ध्यान अपने करियर पर लगा दिया/

मुमताज ने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे actors के साथ काम किया जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में राजेश खन्ना के साथ की थी तकरीबन 12 से 13 फिल्में उन्होंने राजेश खन्ना के साथ की/

दिलीप कुमार के साथ भी उन्होंने राम और श्याम जैसी फिल्म की लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में सबसे खूबसूरत एक्टर जो लगता था वह थे फिरोज खान उनका मानना था कि फिरोज खान के जैसा उन्होंने आज तक कोई हसीन तरीन शख्स नहीं देखा और इत्तेफाक देखिए फिरोज खान ही उनके समधि बने/फिरोज खान के बेटे फरदीन खान से ही मुमताज की बेटी की शादी हुई है/

1 thought on “Veteran Actress Mumtaz ने पाकिस्तान में खोलें दिल के राज”

Comments are closed.