Skip to content

वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने ठुकरा दिया भंसाली का ऑफर.

वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने संजय लीला भंसाली का ऑफर ठुकरा दिया.. मना कर दिया हीरामंडी में काम करने से..

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी के लिए मुमताज को अप्रोच किया गया था उनके प्रोडक्शन हाउस की तरफ से.. जिसको वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने एक्सेप्ट नहीं किया.. मुमताज के मुताबिक संजय लीला भंसाली के मैनेजर ने उनको फोन करके ऑफर किया था हीरा मंडी में एक अहम रोल के लिए.. जिसमें मुमताज को मुजरा करना था लेकिन मुमताज के मुताबिक उनके हस्बैंड को प्रॉब्लम होगी अगर वह इस एज में डांस करेंगे..

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी में मनीषा कोइराला., सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी है और इन दिग्गज कलाकारों के बीच संजय लीला भंसाली ने मुमताज को भी वेब सीरीज में काम करने के लिए चुना जिसके लिए मुमताज उनकी शुक्रगुजार भी हैं लेकिन मुमताज को इस ऑफर में बहुत दम नजर नहीं आया जिसकी वजह से उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया.. मुमताज पर्सनली संजय लीला भंसाली की बड़ी फैन है. उन्हें भंसाली की देवदास और बाजीराव मस्तानी बेहद पसंद है.. उनका मानना है कि अगर उनके वक्त में संजय लीला भंसाली फिल्म बनाते और वह उसमें एक्टिंग करती तो उनके लिए सौभाग्य होता लेकिन इस वक्त वह ऐसे रोल नहीं कर सकती जिसमें वह कंफर्टेबल ना हो..

बॉलीवुड में वापसी करना चाहती है वेटरन एक्ट्रेस मुमताज..

70s की  हार्ट थ्रॉब मुमताज बॉलीवुड में वापसी करना चाहती हैं.. ममता जिन्होंने राजेश खन्ना के साथ बहुत सारी फिल्में की जिसमें आप की कसम ,दो रास्ते, तेरे मेरे सपने जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं वापस बॉलीवुड का रुख करना चाहती हैं.. संजय लीला भंसाली के ऑफर से पहले भी मुमताज को दो और फिल्मों के ऑफर आ चुके थे, जिन्हें वह ठुकरा चुकी थी क्योंकि मुमताज के मुताबिक जो रोल उन्हें ऑफर हुए थे उनमें बहुत कुछ करने के लिए नहीं था.. मुमताज चाहती है कि जब वह वापसी करें बड़े पर्दे पर तो उनके रोल में बहुत दम होना चाहिए.. एक बार फिर मुमताज अपनी एक्टिंग का लोहा दिखाना चाहती हैं आज के दर्शकों को..

मुमताज शादी के बाद लंदन चली गई थी और उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था.. मुमताज और राजेश खन्ना के बीच काफी गहरी दोस्ती हुआ करती थी और फिल्मी जानकार बताते हैं कि राजेश खन्ना के साथ वह शादी भी करना चाहती थी लेकिन राजेश खन्ना ने  डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली तो उससे काफी आहत होकर  मुमताज ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और खुद भी शादी करके लंदन मे सेटल हो गई थी.. मुमताज फरदीन खान की सास है.. मुमताज की बेटी से फरदीन खान की शादी हुई थी…