Skip to content

Veteran Actress Sonam और लखनऊ का फंक्शन

Veteran Actress Sonam और लखनऊ का फंक्शन, film Tridev एक बहुत बड़ी और यादगार फिल्म है वेटरन एक्ट्रेस सोनम के लिए, इस फिल्म का सुपर डुपर हिट गाना तिरछी टोपी वाले ने जहां सबको एक अलग पहचान दिलाई थी वहीं सोनम भी इसमें शामिल थी/

एक पुराना किस्सा आपसे शेयर करते हैं सोनम का/ यह किस्सा तब का है जब फिल्म त्रिदेव रिलीज हुई थी और इसी के पोस्ट प्रमोशन के दौरान फिल्म की स्टार कास्ट लखनऊ पहुंची थी और सोनम भी वहां पहुंची थी और उसके बाद से सोनम ने लखनऊ के नाम पर तौबा कर ली थी/

आखिर ऐसा क्या हो गया था, इसके बाद लखनऊ का नाम आते ही सोनम ने कानों को हाथ लगा लिया

/ लखनऊ का रुख करने से डरने लगी सोनम, वहां पर परफॉर्म करना उनके लिए नाइटमेयर बन गया/

दरअसल यह मामला उस वक्त का है जब तिरछी टोपी वाले गाना पूरा हिट हो चुका था हर तरफ इस गाने के चर्च थे और फिल्म त्रिदेव इस गाने से पहचानी जाने लगी/

इस गाने में सपना मुखर्जी ने भी अपनी आवाज दी थी और सोनम भी इस गाने में परफॉर्म करती दिखाई दे रही थी और फिल्म की स्टार कास्ट जब लखनऊ पहुंची फिल्म को प्रमोट करने के लिए तो उसमें सोनम भी थी/

लखनऊ में एक बड़ा फंक्शन रखा गया था और यह फंक्शन वहां के स्टेडियम में रखा गया था जहां पर त्रिदेव की स्टार कास्ट अपनी film को प्रमोट कर रही थी और वहां पर उसको थोड़ा सा परफॉर्म भी करना था/

बहुत सारा क्राउड फिल्म स्टारस को देखने के लिए उमर पड़ा था/ क्राउड इतना था कि ऐसा देखने में ही लग रहा था कि बेकाबू होगा और ऐसा ही कुछ हुआ भी था/

स्टेज पर जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ और गाना बजा तिरछी टोपी वाले जिस पर सभी लोग परफॉर्म कर रहे थे और उस परफॉर्मेंस को देखकर वहां पर भीड़ इतनी बेकाबू हो गई की वह सीधे स्टेज पर पहुंच गई और इस भीड़ में वहां पर सभी के साथ बदतमीजया करनी शुरू कर दी/

”Veteran Actress Sonam और लखनऊ का फंक्शन” वह वक्त कुछ और था

उस जमाने में ना तो सीसीटीवी कैमरे थे और ना ही बाउंसर हुआ करते थे जो कि आज की डेट में सितारों के साथ चला करते हैं और उनकी पूरी हिफाजत करते हैं उस वक्त इन सब चीजों की कमी थी इसी का फायदा उठाकर ने भीड़ उठाया/

लखनऊ की तमीज और तहजीब सब एक किनारे हो गई और सोनम के साथ बहुत बदतमीजियां हुई उस वक्त/ जब तक सिक्योरिटी एक्शन लेती तब तक भीड़ बहुत बदतमीजी कर चुकी थी खास तौर से sonam के साथ/

इस इंसिडेंट के बाद सोनम ने लखनऊ के नाम पर कानों को हाथ लगा लिया क्योंकि वह बहुत ही हॉरिफिक इंसिडेंट था किसी भी फीमेल के लिए/ एक तरह से यूं भी कह सकते हैं कि फिजिकल हरासमेंट हुआ था सोनम का लखनऊ में/