Vicky kaushal ने first audition दिया था फिल्म भाग मिल्खा भाग का जिसमें farhan akhtar मिल्खा सिंह का रोल निभा रहे थे/ इसी फिल्म के लिए Vicky kaushal ने भी अपना ऑडिशन दिया था लेकिन इस ऑडिशन में वह पूरी तरह फेल हो गए थे/
भाग मिल्खा भाग फरहान अख्तर की जिंदगी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है/ जो की मिल्खा सिंह की बायोपिक थी और इस फिल्म में फरहान अख्तर ने अपनी बॉडी में जो ट्रांसफॉर्मेशन किया था वह काबिले तारीफ था/
इस फिल्म के लिए फरहान अख्तर ने बहुत मेहनत की थी और यह सब जाहिर हो रहा था बड़े पर्दे पर/खुद मिल्खा सिंह जी जब जिंदा थे और उन्होंने जब यह फिल्म देखी थी तो उन्होंने भी काफी तारीफ की थी फरहान अख्तर की उन्होंने कहा था ऐसा लग रहा है कि फरहान अख्तर ने उनकी जवानी बड़े पर्दे पर जी है/
Vicky kaushal first audition फिल्म भाग मिल्खा भाग का दिया था
फिल्म भाग मिल्खा भाग के लिए Vicky kaushal ने ऑडिशन दिया था जिसमें वह फरहान अख्तर के दोस्त का कैरेक्टर कर रहे थे लेकिन उनका कहना है कि उनका ऑडिशन बहुत ही हॉरिबल हुआ था यानी की बेहद खराब हुआ था/
इतना खराब ऑडिशन देने के बाद विकी कौशल को रात में नींद नहीं आई /उनका कहना है कि वह रात में सोचते रहे की क्या वह यह काम कर सकेंगे यानी की एक्टिंग/
Vicky kaushal का कहना है कि बहुत सोच विचार के बाद उन्होंने यह तय किया कि अगर इस लाइन में अपना कैरियर बनाना है तो पहले इसका माहिर बनना पड़ेगा और इसके लिए उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया/
थिएटर ज्वाइन करने के बाद विकी कौशल को वह सब कुछ आ गया जो एक एक्टर में होना चाहिए था और आज विकी कौशल एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर गिने जाते हैं/
फिल्म मसान के साथ विकी कौशल ने डेब्यू किया था और अपनी पहली फिल्म से उन्होंने साबित कर दिया था कि वह कितने पहुंचे हुए एक्टर हैं/ अपनी पहली फिल्म मसान से उन्होंने अपनी एक्टिंग के जौहर दिखा दिए थे/