Skip to content

गोविंदा नाम मेरा विकी कौशल नहीं थे पहली चॉइस

गोविंदा नाम मेरा विकी कौशल नहीं थे पहली चॉइस| पहली चॉइस कोई और ही था विकी कौशल की जगह पर

गोविंदा नाम मेरा विकी कौशल नहीं थे पहली चॉइस| पहली चॉइस कोई और ही था विकी कौशल की जगह पर लेकिन बाद में सब कुछ बदल गया नाम से लेकर एक्टर तक सब बदलते चले गए और बाद में विकी कौशल का चयन हुआ film के लिए|

निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म Govinda Naam Mera जिसमें विकी कौशल कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं| फिल्म में बहुत सारे शेड्स नजर आ रहे हैं फिल्म के अंदर एक्शन डांस रोमांस इमोशंस हर चीज नजर आ रही है मेन फोकस फिल्म के अंदर डांस है |

विकी कौशल पहली बार किसी सीरियस किरदार से हटकर रंग बिरंगी किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे| काफी एक्साइटेड हैं खुद विकी कौशल भी इस बात को लेकर लेकिन आपको बता दें कि विकी कौशल Govinda Naam Mera के लिए पहली चॉइस नहीं थे बल्कि यह किरदार पहले कोई दूसरा मशहूर एक्टर करने वाला था|

एक्टर के साथ-साथ फिल्म का नाम भी बदल गया

फिल्म Govinda Naam Mera का नाम पहले मिस्टर लेले हुआ करता था और इस फिल्म में विकी कौशल की जगह वरुण धवन को लिया गया था| वरुण धवन  पहली चॉइस थे फिल्म के लेकिन बाद में सब कुछ बदल गया क्योंकि लोगों को पता चल गया था इसलिए फिल्म का नाम मिस्टर लेले से बदलकर Govinda Naam Mera कर दिया गया और इसके साथ ही वरुण धवन को भी बदल दिया गया उनकी जगह पर विकी कौशल को ले लिया गया फिल्में मैं|

सूत्रों के मुताबिक में फिल्म गोविंदा नाम मेरा में डांस काफी दिखाया गया है और उसी के चलते वरुण धवन को पहले कंसीडर किया गया था क्योंकि वरुण धवन बेहतरीन डांसर्स में गिने जाते हैं इंडस्ट्री के लेकिन बाद में ऐसा क्या हुआ के वरुण धवन को film छोड़नी पड़ी| इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ|

फिल्म मैं काम कर रही actress trupti khamkar ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि जब उन्होंने इस फिल्म को साइन किया था तो उस वक्त film का नाम मिस्टर लेले था और मेन लीड में वरुण धवन थे लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि film का नाम भी बदल गया है और वरुण धवन की जगह विकी कौशल को ले लिया गया है |जिसको सुनने के बाद तृप्ति बताती हैं कि वह और भी खुश हो गई कि उन्हें विकी कौशल के साथ काम करने का मौका मिल रहा है| वह वरुण धवन की भी fan है लेकिन उन्हें विकी कौशल के साथ काम करने में ज्यादा खुशी हो रही थी|