Skip to content

Vidyut Jamwal ने मुस्लिम लड़के का दिल जीता

Vidyut Jamwal ने मुस्लिम लड़के का दिल जीता दिखाई रिस्पेक्ट साथ में खिंचवाई फोटो

Vidyut Jamwal ने मुस्लिम लड़के का दिल जीता दिखाई रिस्पेक्ट साथ में खिंचवाई फोटो/हमेशा ही देखा गया है कि खासतौर से मुंबई में जहां पर बॉलीवुड सितारे सड़कों पर नजर आ जाते हैं और उनके साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए तमाम लोगों की भीड़ आ जाती है और वह सितारे ज्यादातर अपने फैंस को निराश नहीं करते अक्सर तो देखा गया है कि सड़क पर मांगने वाले लोग भी फोटो खींचाने चले आते हैं सितारों के साथ और सितारे उनके साथ भी हंसी खुशी फोटो खींचआते  नजर आते हैं/

ऐसा कुछ हुआ Vidyut Jamwal के साथ भी जब वह अपनी फिल्म के प्रमोशन पर पहुंचे थे/ आपने ही स्टाइल में विद्युत जामवाल ने अपनी फिल्म के पोस्टर पर से पर्दा उठाया लेकिन यह पर्दा कोई जमीन पर नहीं था बल्कि जमीन से सैकड़ों फुट की ऊंचाई पर था और विद्युत जामवाल ने क्रेन पर चढ़कर हवा में उस पोस्टर को लांच किया/

विद्युत के फैंस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया

काफी ज्यादा क्रेज है विद्युत जामवाल का उनके फैंस के बीच जब विद्युत जामवाल अपनी फिल्म के पोस्टर को लॉन्च करने पहुंचे थे तो बहुत सारे फैंस उनके साथ सेल्फी के लिए उनके आसपास जमा हो गए

फैंस की भीड़ में एक लड़का जो कि Rozedaar लग रहा था सर पर टोपी लगाया था/ उसने भी विद्युत जामवाल के साथ फोटो खींचानी चाहि वह लड़का विद्युत के साथ सेल्फी लेना चाह रहा था लेकिन विद्युत जामवाल भीड़ में होने के चलते दूसरी तरफ देखने लगे तो उस लड़के को लगा कि विद्युत इंटरेस्टेड नहीं है उसके साथ फोटो खिंचवाने में और जैसे ही वह लड़का हताश होकर आगे बढ़ने लगा

तभी  पीछे से विद्युत जामवाल ने उस लड़के को कंधे से पकड़कर  अपनी तरफ बड़े प्यार से खींचा और उसको सेल्फी लेने के लिए बोला/ विद्युत के Gesture से वह मुस्लिम लड़का बेहद खुश हो गया /उसने बड़े अदब और लिहाज के साथ विद्युत के साथ फोटो खिंचाई Vidyut का शुक्रिया अदा करते हुए आगे चला गया लेकिन कैमरे में  सब कैद हो रहा था कैसे विद्युत ने अपने एक फैन को अपना और दीवाना बना लिया/