Skip to content

Vikram Aishwarya के कदमों में झुक गए .

Vikram Aishwarya के कदमों में झुक गए सब देखते रह गए कि यह क्या हो रहा है

Vikram Aishwarya के कदमों में झुक गए सब देखते रह गए कि यह क्या हो रहा है आखिर विक्रम सबके सामने ऐश्वर्या के कदमों में क्यों झुक गए/ ऐश्वर्या को भी पहले तो अटपटा लग रहा था कि आखिर यह क्या हो रहा है/

मणिरत्नम द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म PS2 का प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई में रखा गया है जहां पर इस फिल्म का नया ट्रेलर दिखाया गया /इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी सारे लोग स्टेज पर बैठे थे ऐश्वर्या के पास साउथ के सुपरस्टार विक्रम और दूसरी साइड वहां के एक और बड़े एक्टर कार्थी बैठे थे /सवाल जवाब चल रहे थे मीडिया के साथ तभी अचानक से विक्रम ऐश्वर्या के कदमों में झुक गए /मौजूद लोग समझ नहीं पा रहे थे  की आखिरी ऐसा क्या हुआ जो अचानक से विक्रम ऐश्वर्या राय बच्चन के कदमों में झुक गए /

दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथों में जो माइक था उनके हाथ से फिसल कर जमीन पर गिर गया था और जहां पर वह माइक  पढ़ा था वहां पर ऐश्वर्या राय का हाथ पहुंचना मुश्किल था इसलिए विक्रम मदद करने के लिए उनका माइक लने के लिए नीचे  झुक गए थे और दूसरे लोगों को लगा कि विक्रम किसी और बात के लिए ऐश्वर्या के कदमों को छूने लगे हैं लेकिन ऐश्वर्या का माइक गिर गया था इस वजह से विक्रम उनकी मदद करने के लिए उनके कदमों में झुक गए थे लेकिन माइक भी ऐसी जगह था जाकर गिरा था  जहां से विक्रम भी उस माइक को उठा नहीं सके/

कार्थी स्टेज पर ही रोने लगे

कहते हैं कि जब कोई फिल्मों कायूनिट  बहुत दिनों तक साथ में काम करें तो आपस में बड़ी अच्छी बॉन्डिंग हो जाती है /ऐसे कुछ हुआ था PS2 के स्टार कास्ट के साथ भी जहां पर हर कोई दूसरे से काफी इमोशनली अटैच हो गया था /कार्थी जो कि काफी मशहूर है अपने काम के लिए साउथ इंडस्ट्री में उन्हें  कॉन्फ्रेंस को बीच में छोड़कर जाना पड़ा क्योंकि उनकी फ्लाइट थी और वह रुक नहीं सकते थे/ इस वजह से बीच में ही सब को अलविदा कह कर चले गए लेकिन जाने से पहले उनकी आंखें काफी नम थी उनके आंसू निकल आए थे स्टेज पर/ यू सब को छोड़कर जाने पर हर किसी ने कार्तिक गले लगाकर अलविदा कहा

फिल्म PS2 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है कई भाषाओं में/ ps1 भी बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी लेकिन उस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं थी इस फिल्म में वह एक सशक्त किरदार के साथ नजर आएंगी फिल्म फिक्शनल पीरियोडिक ड्रामा है और देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है कलेक्शन के मामले में/