Skip to content

विकास श्रीवास्तव का साथ नहीं दिया विवेक अग्निहोत्री ने

एक्टर विकास श्रीवास्तव का साथ नहीं दिया विवेक अग्निहोत्री ने मात्र एक ट्वीट करने की रिक्वेस्ट की थी

एक्टर विकास श्रीवास्तव का साथ नहीं दिया विवेक अग्निहोत्री ने मात्र एक ट्वीट करने की रिक्वेस्ट की थी लेकिन उसको भी ठुकरा दिया विवेक अग्निहोत्री ने कह दिया बिजी हैं जिम में है|

फिल्म इंडस्ट्री मैं देखा गया है कि एक्टर एक दूसरे की काफी मदद करते हैं खासतौर से एक दूसरे की फिल्म को प्रमोट करने के लिए भले ही उनका film से कोई नाता ना हो लेकिन फिर भी वह दूसरे एक्टर की फिल्मों को support करते हैं| ऐसा ही एक support मांगा था एक्टर विकास श्रीवास्तव ने अपनी फिल्म The Gandhi Murder के लिए विवेक अग्निहोत्री से उन्होंने सिर्फ इतनी request की थी विवेक अग्निहोत्री से की वह सिर्फ उनकी फिल्म को लेकर एक ट्वीट कर दें जिससे पब्लिक उनकी फिल्म को देखे लेकिन विकास श्रीवास्तव का दिल टूट गया जब उन्हें विवेक अग्निहोत्री की तरफ से कोई support नहीं मिला|

जबकि बहुत छोटा सा support मांगा था विकास ने विवेक अग्निहोत्री से सिर्फ एक ट्वीट करने की बात कही थी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए| विकास का मानना था कि विवेक अग्निहोत्री की film The Kashmir Files को बहुत दर्शकों का प्यार मिला और उसी की बदौलत विवेक अग्निहोत्री का एक नाम बन गया है आम जनता के बीच और उनके एक ट्वीट से vikas srivastava की फिल्म द गांधी मर्डर को support मिल जाता लेकिन ऐसा ना हो सका|

कई सवाल खड़ी करती हुई फिल्म है द गांधी मर्डर

इस फिल्म का प्रोडक्शन हॉलीवुड का है इस फिल्म में एक्टर डायरेक्टर हॉलीवुड से ताल्लुक रखते हैं और इस फिल्म में vikas srivastava नाथूराम गोडसे का किरदार निभा रहे हैं और उनके किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है| इस फिल्म में राजपाल यादव और स्वर्गीय ओम पुरी ने भी काम किया है लेकिन कई सवाल खड़े करती है द गांधी मर्डर और खुद विकास श्रीवास्तव का मानना है कि महात्मा गांधी के murder में उस वक्त की सरकार ने कोताही बरती थी उनको सिक्योरिटी प्रोवाइड ना करके क्योंकि पहले से ही अंदेशा था कि महात्मा गांधी पर हमला हो सकता है उनकी जान को खतरा है उसके बावजूद तत्कालीन सरकार ने प्रशासन ने कोई सिक्योरिटी नहीं दी थी महात्मा गांधी को|

vikas srivastava जाना माना चेहरा है छोटे पर्दे बड़े पर्दे का उन्होंने बहुत सारी यादगार फिल्में की है जिनमें gangajal,The dirty picture Talaash Dhoom 3 special 26 Gabbar is back जैसी फिल्में शामिल हैं| इसके अलावा छोटे पर्दे पर विकास ने Savdhaan India FIR  सीरीज की थी और यहां भी उन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया गया था | इसके अलावा विकास में साउथ इंडस्ट्री में भी कमल हसन के साथ film Kadaram Kondan में गेटिव किरदार किया था vikas ने|