Skip to content

भोपाली होमोसेक्सुअल के बयान पर विवेक अग्निहोत्री फसे

भोपाली होमोसेक्सुअल के बयान पर विवेक अग्निहोत्री पर थाने में शिकायत दर्ज.

भोपाली होमोसेक्सुअल के बयान पर विवेक अग्निहोत्री फसे .कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पिछले दिनों अपने एक इंटरव्यू में भोपाल और वहां पर रहने वाले लोगों के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर पूरी तरह से troll होने शुरू हो गए.

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वह भोपाल में पले बढ़े लेकिन वह अपने को भोपाली नहीं कहते क्योंकि इसका मतलब होता है होमोसेक्सुअल, नवाबी शौक रखने वाला अपने इस बयान के बाद वे सोशल मीडिया पर troll हुए.

भोपाली होमोसेक्सुअल होते हैं अपने इसी बयान पर अब वह फंसते नजर आ रहे हैं क्योंकि मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कि गई है.

भोपाल में आम जनता हो या फिर राजनीतिज्ञ हर कोई नाराज नजर आ रहा है विवेक अग्निहोत्री से, दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट करके विवेक अग्निहोत्री को आड़े हाथों लिया उन्होंने लिखा.

अरविंद केजरीवाल ने फिर साधा निशाना.

अरविंद केजरीवाल ने फिर विवेक पर निशाना साधा अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कश्मीर फाइल के ऊपर बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा.कश्मीरी पंडितों के दर्द, त्रासदी पर पिक्चर बना कर पैसा कमाया जाए ये तो गलत है। क्रिमिनल है.200 करोड़ जो आपने कमाया है वो
कश्मीरी पंडितों के विकास पर खर्च किया जाए जिससे उनको अपने दुखों का समाधान मिल सके.

इससे पहले भी विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने फिल्म कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में टैक्स फ्री करने की मांग पर अपना बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था की उनकी सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दो इस पर उन्होंने उनको यूट्यूब पर डालने की बात कही थी कहां था फिल्म को यूट्यूब पर डाल दो सबके लिए फ्री हो जाएगी.

अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर विवेक अग्निहोत्री ने बिना उनका नाम लिए कहा mad और idiot लोगों की बातों का जवाब देना जरूरी नहीं है.

वरसोवा पुलिस स्टेशन मैं अपने ऊपर शिकायत दर्ज होने के बाद विवेक अग्निहोत्री की अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.