विवेक अग्निहोत्री पल्लवी जोशी का बैंकॉक वीडियो वायरल जिसमें दोनों मस्ती करते हैं नजर आ रहे हैं.
विवेक अग्निहोत्री पल्लवी जोशी का बैंकॉक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं.. सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं दोनों इस वीडियो के बाद.. इस वीडियो में वह बैंकॉक में है और वहां से उन्होंने टिक टॉक बनाया है. इस वीडियो को देखकर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं.
वीडियो में विवेक अभिनेत्री बता रहे हैं यह बैंकॉक है, यह हम हैं और अपनी फिल्म कश्मीर फाइल्स के पोस्टर की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं यह यहां हमारी फिल्म चल रही है.
ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी के वीडियो पर उन्हें काफी लोग ट्वीट करके troll कर रहे हैं जिसमें कुछ कमेंट ऐसे हैं..
”सुहाना कुमार लिखते हैं यह विवेक अग्निहोत्री है और साथ में पता नहीं कौन है और यह kashmir files फिल्म बनाकर भारत में लोगों को आपस में लड़वा कर बैंकॉक में मजे उड़ा रहे हैं”
यूजर हरप्रीत सिंह लिखते हैं ”अब यह हंसी किसी फ्रॉड देशभक्त को नहीं दिखाई देगी, अगर शर्म है तो डूब मरो भारत में नफरत फैलाने वालों”
Prabal नाम के यूजर ने लिखा ”look who is laughing on the plight of Kashmiri pandits”.
विजय सिंह चौहान नाम के यूजर ने लिखा ”इंडिया में बहुत ही गंभीर भाव थे और बैंकॉक में तो भाव ही बदल गए वाह रे दुनिया”
फिल्म के प्रमोशन के लिए बैंकॉक गए हैं
विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि वह और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी बैंकॉक गए हैं फिल्म को प्रमोट करने के लिए.. वहां पर भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है जिसकी वजह से वह बैंकॉक पहुंचे हैं.
After weaponising & using the pain of Kashmiri Pandits to mint 200+ crores the conflict merchant couple has the last laugh. Tik Toks in Bangkok. For them it was always about Khel Khatam Paisa Hazam. pic.twitter.com/kQwZd1JJ6P
— Mohit Bhan موہت بھان (@buttkout) April 12, 2022
कश्मीर फाइल्स ने ढाई सौ करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर लिया है और फिल्म की कमाई को लेकर लगातार विवेक अग्निहोत्री को घेरा जा रहा है कि क्या वह फिल्म के प्रॉफिट से कुछ प्रॉफिट कश्मीरी पंडितों के हित में देंगे.. इस सवाल पर हमेशा ही विवेक अग्निहोत्री चुप्पी साधते या इस सवाल को इग्नोर करते नजर आए.. एक जगह तो उन्होंने कहा था की जो आप देख रहे हैं वैसा कुछ नहीं है अभी फिल्म को कमाने तो दीजिए.