Skip to content

विवेक ओबरॉय इंडियन पुलिस फोर्स में शामिल हुए

विवेक ओबरॉय इंडियन पुलिस फोर्स में शामिल हुए सामने आई उनकी झलक.

विवेक ओबरॉय इंडियन पुलिस फोर्स में शामिल हुए सामने आई उनकी झलक बेहद हैंडसम लग रहे हैं विवेक.

डायरेक्टर रोहित शेट्टी जोकि मशहूर है अपनी एक्शन फिल्मों के लिए, खासतौर से फिल्मों में गाड़ियों को उड़ाने के लिए उन्हें जाना जाता है. रोहित शेट्टी की फिल्मों में गाड़ियों का हवा में उड़ाते हुए जरूर दिखाया जाता है और दर्शक उनकी इसी बात पर फिदा है.

रोहित शेट्टी जल्द अब तक की सबसे बड़ी ऑक्शन वेब सीरीज लाने वाले हैं, जिसकी शूटिंग अभी चल रही है, माना जा रहा है कि वेब की दुनिया में रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स अब तक की सबसे बड़ी ऑक्शन वेब सीरीज होगी.

इस वेब सीरीज में कौन-कौन होगा इसके ऊपर से धीरे-धीरे पर्दे उठ रहे हैं, सबसे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा का चेहरा रिवील हुआ था.. दूसरा चेहरा शिल्पा शेट्टी का था और अब रोहित शेट्टी ने विवेक ओबरॉय का चेहरा रिवील किया है ,अपनी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के लिए.

रोहित शेट्टी ने पुलिस विभाग पर बहुत सारी फिल्में बनाई है और खास बात यह है कि उनकी बनाई हुई हर फिल्म जो उन्होंने पुलिस विभाग पर बनाई है वह सुपरहिट है चाहे वह सिंघम हो, सिंघम टू ,सिंबा , सूर्यवंशी हो, दर्शक अपना प्यार लुटाते आए हैं रोहित शेट्टी पर.

विवेक ओबरॉय एक्शन मोड में

एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं विवेक ओबरॉय इंडियन पुलिस फोर्स की वर्दी पहने,  डार्क गलासेस लगाएं, हाथ में गन लिए और चेहरे पर किसी मिशन को पूरा करने के एक्सप्रेशन नजर आ रहे हैं.

विवेक ओबरॉय को अभी तक कई बार जबरदस्त एक्शन करते देखा गया है उनकी पहली फिल्म company से लेकर शूटआउट अट लोखंडवाला तक.. उनके एक्शन की दुनिया दीवानी रही है, कई बार विवेक ने गैंगस्टर का किरदार निभाया है जिसमें वह पुलिस से लड़ते नजर आ रहे हैं लेकिन इस बार विवेक ने पाला बदला है और नजर आएंगे पुलिस के किरदार में.

विवेक ओबरॉय जो कि काफी समय से फिल्मों से दूर थे.. उनके मन मुताबिक उनको कोई करैक्टर नहीं दिख रहा था, इसी वजह से वह फिल्में साइन नहीं कर रहे थे लेकिन अब वह रोहित शेट्टी के साथ जुड़ रहे हैं और जो रूप विवेक ओबरॉय का नजर आ रहा है उससे वह एक टफ पुलिसकर्मी दिख रहे हैं जो की उनकी पर्सनैलिटी को काफी सूट कर रहा है.