Skip to content

Vivek Oberoi neglected

Whatsapp Image 2024 01 15 At 9.32.20 Am

Vivek Oberoi neglected

Vivek Oberoi neglected आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी में /nupur shikhare से आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी हुई है और उनकी शादी के कई फंक्शंस रखे गए इसमें जयपुर से लेकर मुंबई में तमाम फंक्शंस देखने मिले/

जयपुर से लौटने के बाद आमिर खान ने मीडिया के लिए 12 जनवरी को ताज लैंड्स एंड बांद्रा में लंच रखा /अपनी बेटी की शादी की खुशी में जहां पर उन्होंने मीडिया के तमाम रिपोर्टर्स और editors को इनवाइट किया/

इस मौके पर आमिर खान ने खुद अच्छा खासा टाइम मीडिया के साथ बिताया बहुत सारी बातें अपनी share की मीडिया से /किसी आम इंसान की तरह ही आमिर खान मीडिया के बीच बैठकर बातें कर रहे थे और ऐसा कतई नहीं लग रहा था कि वह कोई सुपरस्टार है बल्कि वह एक आम इंसान की तरह बिहेव कर रहे थे और उनके बिहेवियर ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया/

Whatsapp Image 2024 01 15 At 10.15.58 Am

13 जनवरी को बॉलीवुड के लिए रिसेप्शन रखा aamir khan ने

तमाम दोस्त और यारों के लिए आमिर खान ने 13 जनवरी को अपनी बेटी Ira khan की शादी का रिसेप्शन मुंबई में रखा जहां पर उन्होंने पूरे बॉलीवुड को इनवाइट किया और ऐसे में शायद ही कोई ऐसा चेहरा बचा हो जिसको आमिर खान नै ना बुलाया हो/

 रेड कार्पेट पर हर कोई नजर आ रहा था बस नजर नहीं आए तो विवेक ओबरॉय और फातिमा सना शेख

VIVEK OBEROI को आमिर खान भूल गए या फिर जानबूझकर नहीं बुलाया क्योंकि सलमान खान भी इस महफिल में पहुंचने वाले थे और जहां सलमान पहुंचे वहां पर विवेक की एंट्री बैन हो जाती है/

Whatsapp Image 2024 01 15 At 10.28.40 Am

सामने वाला खुद भी इस बात का ख्याल  रखता है कि उसने सलमान को बुलाया है तो वहां पर विवेक को ना बुलाया जाए वरना सलमान बुरा मान जाएंगे क्योंकि सलमान खान विवेक ओबेरॉय को अपने सामने खड़ा देखना पसंद नहीं करते/ वह तो विवेक का जिक्र भी सुनना पसंद नहीं करते खड़ा करना तो बहुत दूर की बात है /

2003 में VIVEK OBEROI ने जो गलती की थी सलमान खान को धमकी देकर इसका खामियाजा आज तक विवेक ओबेरॉय भूगत रहे हैं

उस गलती ने विवेक ओबरॉय का करियर शून्य पर लाकर खड़ा कर दिया /आमिर खान ने  बेटी की शादी में अगर विवेक ओबेरॉय को बुलाया होता तो यकीनन विवेक ओबेरॉय कहीं भी होते इस शादी को अटेंड करने से ना चुकते /

बल्कि सारे कामों को किनारे करके आमिर खान की बेटी की शादी को अटेंड करते लेकिन ऐसा हुआ नहीं आमिर खान ने उनको बुलाया ही नहीं और यह घनघोर बेज्जती है विवेक ओबरॉय की/ अब उन्हें पूरा यकीन हो गया होगा की फिल्म इंडस्ट्री कि किसी भी महफिल में उनकी जगह शून्य हो चुकी है/

fATIMA SANA SHEIKH भी कहीं नजर नहीं आई

पहले से ही आमिर खान और फातिमा सना शेख की शादी और AFFAIR  के चर्चे तूल पकड़ चुके हैं/ इन हालातो में अगर फातिमा सना शेख वहां पहुंच जाती तो जितने भी कयास लगाए जा रहे हैं उन पर मोहर लग जाती कि वाकई में आमिर खान और fatima sana sheikh के बीच कुछ तो अभी भी पक रहा है/

Whatsapp Image 2024 01 15 At 9.32.21 Am

आमिर खान ने यहां तक की कंगना राणावत को भी इनवाइट किया था और वह पहुंची भी थी/ कंगना राणावत ने जबकि आमिर खान पर तंज करते हुए उन्हें बेचारा भी कहा था/ बावजूद इसके आमिर खान ने उनको शादी में इनवाइट किया और यह जाहिर किया कि कंगना ने जो कुछ भी उनके बारे में कहा था उसको उन्होंने दरकिनार कर दिया है/

अगर आप आमिर खान की बेटी Ira khan की शादी के रिसेप्शन की तस्वीरें देखें तो हर कोई उसमें नजर आ रहा है जिसको आमिर खान ने बुलाया था/ बस दो ऐसे चेहरे जिनको दावत नहीं मिली वह थे विवेक ओबेरॉय और fatima sana sheikh/

इस रिसेप्शन में वह चेहरे भी नजर नहीं आए जिनका दावत तो मिली थी लेकिन वह मुंबई में थे नहीं जबकि शादी में शाहरुख खान सलमान खान दोनों ही पहुंचे थे/

 

2 thoughts on “Vivek Oberoi neglected”

  1. Hey there! Yearning for depth? Join our Telegram channel for unfiltered, uncensored videos revealing the raw reality overlooked by mainstream media. Witness the unvarnished truth!
    This is unique content that won’t be shown on TV.

    Link to Channel: HOT INSIDE UNCENSORED

    https://t.me/+HgctQg10yXxhMzky

Comments are closed.