विवेक ओबरॉय ऐश्वर्या राय को लेकर पहली बार बोले बयां किया अपना हाल-ए-दिल
विवेक ओबरॉय ऐश्वर्या राय को लेकर पहली बार बोले बयां किया अपना हाल-ए-दिल कितना प्यार करते थे ऐश्वर्या से
ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय के बीच का अफेयर किसी से छुपा नहीं है एक वक्त था जब दोनों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया था दुनिया के सामने| vivek oberoi काफी ज्यादा possessive थे aishwarya rai को लेकर| हर तरह से वह ऐश्वर्या को प्रोटेक्ट करने की कोशिश करते थे|
सलमान खान से जब aishwarya rai का ब्रेकअप हुआ तो उन्होंने विवेक ओबरॉय से अपना रिश्ता जोड़ लिया विवेक ओबरॉय की बेहद चाहने लगे थे ऐश्वर्या राय को
vivek oberoi नहीं ने अपना हाल-ए-दिल एक इंटरव्यू के दौरान बताया जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आप जब किसी को चाहते हैं और कोई सामने से धोखा दे जाता है तो आप क्या करते हैं रिपोर्टर का इशारा ऐश्वर्या राय की तरफ था जिसको विवेक ओबरॉय ने समझ लिया उन्होंने जवाब में कहा कि मैंने जिसको भी चाहा हमेशा उसको दिल से चाहा
मेरी चाहत में कोई खोट नहीं होती रिश्ता कोई भी हो मैं जिसको भी चाहता हूं उसको दिल से चाहता हूं और हमेशा दिल से ही चाहा है जिसको भी चाहा विवेक ओबरॉय का इशारा साफ़ ऐश्वर्या की तरफ था कि उन्होंने ऐश्वर्या को भी दिल से ही चाहा था लेकिन वक्त के साथ दोनों को अलग होना पड़ा
ऐश्वर्या के लिए सलमान से लड़ गए थे
विवेक ओबरॉय और ऐश्वर्या राय ने फिल्म की थी क्यों हो गया ना यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हो लेकिन इस फिल्म के दौरान विवेक ओबरॉय और ऐश्वर्या राय एक दूसरे के और भी करीब आ गए थे क्योंकि ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिल रहा था एक दूसरे के साथ शूटिंग के दौरान|जबकि दोनों के बीच अफेयर इस फिल्म की शूटिंग से पहले ही शुरू हो गया था|
सलमान खान से जब ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप हुआ तो विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या की जिंदगी में एंट्री ली जो की सलमान को कतई उस वक्त पसंद नहीं आया था विवेका का यू ऐश्वर्या की जिंदगी में आना| ऐसे में विवेक ओबरॉय के मुताबिक एक रात को सलमान खान ने उनको करीब 40 फोन किए और उनको ऐश्वर्या की जिंदगी से निकल जाने के लिए धमकी दी ऐसा कहना था विवेक ओबरॉय का|
प्रेस कांफ्रेंस करके vivek oberoi ने उस वक्त यह बातें बताई थी मीडिया को |ठीक 2 दिन के बाद ही नासिक में फिल्म खाकी की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय का एक्सीडेंट होने की वजह से पैर फैक्चर हो गया था जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था उस वक्त भी vivek oberoi ऐश्वर्या राय के साथ दिन-रात साए की तरह साथ में रहे थे|
जो शो कर रहा था कि वह विवेक कितने केयरिंग है और ऐश्वर्या को कितना चाहते हैं |अपनी इसी चाहत का जिक्र विवेक ने इंटरव्यू के दौरान किया था कि उन्होंने जिसको भी चाहा दिल से चाहा था |जानकारों के मुताबिक ऐश्वर्या और विवेक के रिश्ते से ऐश्वर्या राय के घर वाले कतई खुश नहीं थे वह नहीं चाहते थे कि यह रिश्ता और आगे बढ़े|