Skip to content

Film Ulajh Review देखें या ना देखें

Jhanvi kapoor Gulshan devaiah starrer film Ulajh review के बारे में बात करते हैं कि यह फिल्म देखने लायक है कि नहीं/

Film Ulajh की कहानी वही पुराने घिसे पिटे फॉर्मूले पर बनी है/ यानी कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान की एजेंसियों पर एक तरफ RAW और एक तरफ ISI/

न जाने कितनी ही बार RAW और ISI की कहानी हम लोग देख चुके हैं और तारीख गवाह है कि इन मुद्दों पर सिर्फ वही फिल्में हिट हुई है जिनको बनाने में कुछ अलग दिखने की कोशिश की गई हो/

film Ulajh में सिर्फ उलझन के सिवा और कुछ भी नजर नहीं आया/ बहुत उलझी हुई कहानी है जो आपको सुननी है/

Film Ulajh Review कहानी की बात करते हैं

Jhanvi Kapoor इंडिया की एंबेसडर बनी है जो कि लंदन भेजी जाती हैं/ वहां पर वह डेप्युटी हाई कमिश्नर की पोस्ट पर तैनात होती है/ इतनी बड़ी पोस्ट संभाल रही होती है लेकिन काम स्कूल जाने वाली नासमझ लड़कियों वाला करती हैं/

जानवी कपूर लंदन में पार्टी के दौरान जहां पर उनका इंट्रोडक्शन कराया जा रहा होता है दूसरी कंट्री के डेलिगेट से ,वहीं उनकी मुलाकात होती है Gulshan devaiah के कैरेक्टर से, जो कि कई लैंग्वेज जानता है और उसकी ईस अदा पर जानवी कपूर फिदा हो जाती हैं/

पहली मुलाकात में जानवी कपूर जो की डिप्टी हाई कमिश्नर की पोस्ट पर है वह सारे प्रोटोकॉल छोड़कर Gulshan devaiah के साथ पहली रात में निकल जाती हैं घूमने के लिए और फिर अपनी सारी मर्यादाएं लांघ जाती हैं पहली रात में/

Gulshan devaiah जो की अपने को ISI का एजेंट घोषित करता है वह जानवी कपूर के साथ इंटीमेट सीन शूट कर लेता है और फिर शुरू होता है खेल ब्लैकमेलिंग का जहान्वी कपूर के साथ/

ना चाहते हुए भी जहान्वी कपूर को अब वह सब कुछ करना पड़ता है जो Gulshan devaiah कहता है यानी कि अपने देश से गद्दारी करनी पड़ती है जहान्वी कपूर को /

Film Ulajh में कमियां भारी पड़ी है

जहां पर कोई परिंदा पर नहीं मार सकता वहां पर गुलशन देवियां बड़े आराम से एंट्री ले लेता है बड़े आराम के साथ गुलशन देवियां जहान्वी कपूर के आसपास मंडराता रहता है और उसकी कोई चेकिंग भी नहीं होती/

jhanvi kapoor का करैक्टर इतना हाई प्रोफाइल करैक्टर दिखाया है लेकिन उसकी सिक्योरिटी ना के बराबर दिखाई गई है/ Meiyang chang का साइलेंट कैरेक्टर दिखाया गया है फिल्म में /उसको जब जहान्वी कपूर के बारे में पता चलता है कि वह गद्दारी कर रही है तो वह उसके घर पहुंच जाता है जहां पर बड़े आराम के साथ Meiyang chang को गोली मार दी जाती है/

Meiyang chang के मर्डर का किसी को कानो कान पता भी नहीं चलता/ एक हादसे में मरा हुआ दिखा देते हैं Meiyang chang को/

अब सोचने वाली बात है कि किसी कंट्री की एंबेसडर के घर पर गोली चलती है/ मर्डर होता है और किसी को पता भी ना चले/ भला ऐसा किस कंट्री में किस एंबेसडर के साथ हो सकता है कि उसकी सिक्योरिटी में इतना ढीलापन हो/

 सरदर्द फिल्म बनाई है

वही घिसा पिटा फार्मूला आगे भी नजर आया फिल्म के अंदर जहां पर पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर को हिंदुस्तान में 15 अगस्त पर अतिथि के तौर पर इनवाइट किया जाता है और वह यहां पहुंचता भी है और उसके कत्ल की तैयारी लंदन में शुरू हो जाती है/

गुलशन देविय का कैरेक्टर लंदन से इंडिया पहुंच जाता है पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर का murder करने के लिए/

अब सोचिए किसी कंट्री का प्राइम मिनिस्टर guest बनाकर पहुंचे वह भी पाकिस्तान का प्राइम मिनिस्टर दिखाया हो और उसका murder करने के लिए लंदन से कोई आ जाता है और यहां की एजेंसीज को पता भी नहीं चलता/सवाल खड़ा कर दिया इंडिया की इंटेलिजेंस पर/

उसके अलावा यह भी दिखाया गया कि पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर की सिक्योरिटी में पुलिस वाले लगे हैं जबकि सभी जानते हैं कि जब प्राइम मिनिस्टर किसी कंट्री का आता है तो उसकी सिक्योरिटी का आलम क्या होता है/ परिंदा पर भी ना मार सके ऐसी सिक्योरिटी उसके आसपास चलती है/

कोई कुछ कर सके ना कर सके लेकिन जानवी कपूर जो की सुहाना भाटिया का किरदार निभा रही है उन्होंने Gulshan devaiah के कैरेक्टर को ढूंढ लिया और उसको गोली चलाने से पहले पकड़ लिया/ हाथापाई की और उसको मार भी डाला /इतने बड़े ऑपरेशन में जानवी कपूर के पास एक गन भी नहीं दिखाई जो वह अपने डिफेंस के लिए रखती/

Film Ulajh Review इतनी ढीली कहानी है जिसका कोई जवाब नहीं

अब आप डायरेक्शन भी समझ सकते होंगे कि कितना ढीला डाला होगा/ जब कहानी में दम नहीं तो फिर डायरेक्शन में कहां से दम आता/

किसी का किरदार कोई भी असर छोड़ने में कामयाब नहीं हुआ है फिल्म के अंदर/ फिल्म का नाम Ulajh रखा है जबकि दर्शकों के अंदर उलझन पैदा हो जाएगी जब इसको देखेंगे/ यह सोचकर की आखिर पैसे बर्बाद करने क्यों आ गए/

फिल्म Ulajh को देखना पूरी तरह से वक्त पैसा बर्बाद करना हुआ/ इस film को बुलंद आवाज की टीम की तरफ से सिर्फ एक star दिया जाता है/

5 thoughts on “Film Ulajh Review देखें या ना देखें”

Comments are closed.