शाहरुख बायकॉट पर क्या बोले ? troller को दिया खरा जवाब boycott को लेकर शाहरुख ने अपने ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी|
शाहरुख बायकॉट पर क्या बोले ? troller को दिया खरा जवाब boycott को लेकर शाहरुख ने अपने ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी|दबंग अंदाज में शाहरुख खान ने अपनी राय रखी बेबाकी के साथ|
काफी वक्त से बॉयकॉट trend कर रहा है सोशल मीडिया पर |शाहरुख खान और उनकी फिल्म pathaan को लेकर लेकिन यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी शाहरुख खान को boycott करने का trend चल चुका है सोशल मीडिया पर लेकिन शाहरुख खान को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता|
बॉयकॉट की बात पर शाहरुख खान ने खरी खोटी सुनाई trollers को|
इसको सुनने के बाद शाहरुख के फैंस खुशी से झूम उठेंगे और ट्रोलर्स आग बबूला हो उठेंगे |बॉयकॉट फिल्म पठान और शाहरुख खान दोनों को ही लेकर सोशल मीडिया पर trend जोर शोर से चल रहा है|
बॉयकॉट का ट्रेंड उस वक्त शुरू हुआ जब से शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग सामने आया | जिस अंदाज में दीपिका पर गाना फिल्माया गया और जो ड्रेस उन्होंने पहन रखी थी जिससे एक खास वर्ग आहत हुआ बस तभी से बॉयकॉट pathaan और शाहरुख शुरू हो गया सोशल मीडिया पर|
शाहरुख खान से जब इस बारे में पूछा गया कि वह क्या सोचते हैं बॉयकॉट को लेकर|जब वह सुनते हैं कि शाहरुख को बॉयकॉट कर दो| इस पर शाहरुख ने दो टूक जवाब दिया जिसको सुनने के बाद यह पता चल गया कि शाहरुख उन एक्टर्स में नहीं है जो trollers की गीदड़ भबकीयो से डर जाते हैं|
ऊपर वाले से माफी मांगते हुए शाहरुख ने बॉयकॉट की बात पर कहा कि वह इन हवाओं से नहीं डरते |इन हवाओं से झाड़ियां हिलती हैं वह नहीं|
शाहरुख खान ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ करारा जवाब देते हुए कहां की यह बॉयकॉट एक हवा है और वह इन हवाओं से नहीं डरते इन हवाओं से सिर्फ साड़ियां हिलती हैं|
पठान जनवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज हो रही है और जो कंट्रोवर्सी फिल्म पठान के साथ जुड़ गई है उससे तो पठान को और भी फायदा पहुंचा है |लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फिल्म पठान का |