Raveena Tandon के साथ rainy night में क्या हुआ था/कहते हैं की बारिश की रातें काफी डरावनी और भयानक होती हैं, काफी काली रातें होती हैं बारिश में और इन्हीं एक एक बारिश की रात में रवीना टंडन के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसने उनकी जिंदगी बदल दी/
मुंबई में बरसात की रातें बड़ी मशहूर हैं क्योंकि यहां पर जब बारिश शुरू होती है तो फिर थमने का नाम नहीं लेती है और इसी ना थमने वाली बारिश में Raveena Tandon के साथ जब वह car में थी तो कुछ ऐसा हुआ जिसको वह आज तक नहीं भूली/
वह बरसात की रात Raveena Tandon को रह रहकर याद आती है, जब वह अपने घर से car में अकेले निकल गई थी और बारिश बहुत जोरों की हो रही थी/ उस बारिश की काली रात में रवीना टंडन अपनी car में अकेली थी और फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने रवीना टंडन की जिंदगी को एक नया मोड़ दिया/
Raveena Tandon पूरी तरह से टूट चुकी थी
एक वक्त रवीना टंडन की जिंदगी में ऐसा आया जब रवीना टंडन को यह महसूस हुआ कि वह जीरो है, ना उनकी कोई प्रोफेशनल लाइफ है और ना ही पर्सनल लाइफ है/
यह वह वक्त था जब वह प्यार में धोखा खाई थी अक्षय कुमार के साथ/ सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे /एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन इस राह में Raveena Tandon को अक्षय कुमार से धोखा मिला जिसने उनको तोड़ कर रख दिया था/
हर तरफ से अपने को हारा हुआ महसूस कर रही थी रवीना टंडन उन्हें लगा कि अब उन्हें एक बार फिर जीरो से अपना सब कुछ शुरू करना पड़ेगा क्योंकि उनके पास जो कुछ था सब खो चुका है /ना उनको अपने फ़िल्मी करियर पर एतबार था और लव लाइफ में तो वैसे ही वह धोखा खाई हुई थी अक्षय कुमार से/
टूटे हुए मन के साथ उस बारिश की रात में रवीना टंडन घर से निकल गई
रवीना टंडन जब बहुत खुश यां बहुत हताश होती है तो अकेले ही अपनी car में सवार हो जाती थी खुद ही car को ड्राइव करती थी और लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाती थी/
ऐसे ही कुछ उस बरसात की रात में भी हुआ जब रवीना टंडन बहुत टूटा हुआ महसूस कर रही थी अपने को/
दुखी मन के साथ अपनी car में बैठी और मुंबई की सड़कों पर निकल गई, बारिश बहुत तेज हो रही थी तभी उन्होंने कुछ ऐसा देखा जिसने उनकी दुनिया बदल दी/
रवीना टंडन ने इस बरसात की रात में देखा कि झोपड़ी के पास एक लेडी है, उसके आसपास बच्चे बैठे हैं और वह लेडी उस बरसात में दाल बना रही है, जो की पानी से भरी हुई है /बरसात के पानी को रोकने की कोशिश कर रही है प्लास्टिक की शिट से/
फिर रवीना टंडन थोड़ा आगे बढ़ती है तो देखते हैं कि कोई इंसान दारू के नशे में अपनी पत्नी को पीट रहा है/ पानी में उसने उसको घर से बाहर निकाल दिया/ यह भी उनके लिए काफी शॉकिंग था/
रवीना टंडन का सफर यहीं नहीं ठहरा वह जब और थोड़ा आगे बड़ी देखा कि उसी झोपड़पट्टी की बस्ती में एक मां अपने दुपट्टे का झूला बनाकर छोटे से बच्चे को झूल रही है और पानी से उसको बचा रही है/
इन सब चीजों ने रवीना टंडन को अंदर से झकझोर दिया उन्होंने सोचा कि उन्हें आखिर किस बात का मलाल है/ इतनी महंगी car में वह बैठी है जिसकी वह मालकिन है/
ऊपर वाले ने सब कुछ दिया है फिर किस बात की शिकायत है यह सब बातें रवीना टंडन अपने से करने लगी क्योंकि उन्होंने जिंदगी का दूसरा पहलू अपनी आंखों के सामने देखा था झोपड़पट्टी में और उसके बाद रवीना टंडन ने तय कर लिया कि अब किसी बात का मलाल नहीं करेंगे, जो पीछे छूट गया तो छूट गया/
नए जोश के साथ रवीना टंडन ने अपना नया सफर शुरू किया और फिर वह सफर आज भी कामयाबी से भरा हुआ है /फिर चाहे वह पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ/