Skip to content

ब्रेस्ट साइज क्या है रानी चटर्जी

ब्रेस्ट साइज क्या है रानी चटर्जी ने साजिद खान की खोली पोल

ब्रेस्ट साइज क्या है रानी चटर्जी ने साजिद खान की खोली पोल भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने साजिद खान की पोल खोलते हुए हैरान करने वाले वाली बातें सामने रखि

साजिद खान इन दिनों बिग बॉस में सुर्खियां बटोर रहे हैं और बाहर उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खुला हुआ है जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस rani chatterjee ने भी साजिद खान के खिलाफ आवाज बुलंद की है|उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान sajid Khan की पोल खोलते हुए बताया कि किस तरह से साजिद खान ने उन्हें घर बुलाकर बेइज्जत किया था उनको फिजिकल harass करने की कोशिश की थी|

Actress Rani chatterjee ने बताया कि किस तरह से film हिम्मतवाला के वक्त उनकी टीम ने उनसे कांटेक्ट किया था उन्हें साजिद खान से मिलने के लिए बोला था| साजिद खान ने उन्हें अपने जुहू के घर पर बुलाया और उनसे बताया गया था कि वह film himmatwala में धोखा धोखा स्पेशल नंबर पर डांस करने के लिए बुला रहे हैं|

रानी चटर्जी बताती हैं जब वह sajid के घर पहुंची तो वह घर पर अकेले थे

उनसे धीरे-धीरे अश्लील बातें करने लगे पहले उन्होंने बताया कि गाने में शॉर्ट ड्रेस पहननी होगी जिसके लिए उन्होंने रानी चटर्जी से अपनी स्कर्ट जो उन्होंने पहन रखी थी उसको ऊपर करने के लिए कहा जिससे वह टांगे देख सके |

इस पर रानी चटर्जी थोड़ा अनकंफरटेबल हुई लेकिन audition समझ कर उन्होंने अपनी skirt को थोड़ा ऊपर कर लिया उसके बाद साजिद खान ने उनसे उनका ब्रेस्ट साइज पूछा जिसके  सुनने के बाद रानी चटर्जी बतती है कि वह बहुत घबरा गई| बातें खत्म नहीं हुई थी sajid khan की उन्होंने आगे उनसे पूछा कि उनका कोई बॉयफ्रेंड है या नहीं और वह कितने often सेक्स करती है| sajid khan को लगा था कि रानी चटर्जी उनका नाम  सुनकर उनसे इंप्रेस होकर कुछ भी करने को तैयार हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ  बल्कि रानी चटर्जी वहां से उठकर चली गई |

पिछले हफ्ते शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान साजिद खान के खिलाफ मोर्चा खोला था

सबको आपबीती सुनाई थी शर्लिन ने |शर्लिन ने बताया था कि काम के बहाने कैसे साजिद खान ने उन्हें भी अपने घर बुलाया था और उनके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की थी शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि कैसे sajid Khan cheapness पर उतर आए थे उनको देखकर| बातें करते करते उन्होंने अपना प्राइवेट पार्ट खोलकर शर्लिन को दिखाने लगे और उनसे उसे टच करने फील करने के लिए कहने लगे यहां पर भी  साजिद खान मुंह की खा गए क्योंकि शर्लिन चोपड़ा ने भी उनकी बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की और उठ कर चली गई|

बिग बॉस 16  का हिस्सा है साजिद खान लेकिन उनके बिग बॉस में जाने पर सोशल मीडिया पर उनको बिग बॉस के घर से निकालने के लिए एक जंग छिड़ी हुई है क्योंकि साजिद खान मी टू कैंपेन मैं फस चुके हैं और उनके खिलाफ खिलाफ कई एक्ट्रेसेस ने अपनी आवाज उठाई है ऐसे में उन्हें national टेलीविजन पर देख कर आम जनता काफी गुस्से में नजर आ रही है|